Image Slider

Last Updated:

आईटीआई पास छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. मुरादाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 25 अप्रैल को आईटीआई कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जाएगा.

X

यहां

यहां लगेगा रोजगार मेला।

हाइलाइट्स

  • मुरादाबाद में 25 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित होगा.
  • महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड भी मेले में भाग लेगी.
  • चयनित छात्रों को 17 हजार मासिक सैलरी मिलेगी.

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आईटीआई तथा इंटरमीडिएट में स्नातक पास छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. मुरादाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 25 अप्रैल को आईटीआई कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जाएगा. यहां महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड हरिद्वार की कंपनी भी आएगी. यह मेला खास तौर पर लगभग 10 से अधिक ट्रेड में छात्र-छात्राओं को रोजगार देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. सिलेक्शन पूरी तरह प्रतिभा के आधार पर किया जाएगा.

आईटीआई में होगा कैंपस सिलेक्शन

प्लेसमेंट प्रभारी अमरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंपस सिलेक्शन 25 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड वाहन निर्माता कंपनी भी भाग ले रही है, जिसे अपने हरिद्वार प्लांट (उत्तराखंड) के लिए युवाओं की जरूरत है. यह कंपनी मुरादाबाद के आईटीआई में पहुंचकर छात्र-छात्राओं का चयन करेगी.

इन ट्रेड्स के छात्र-छात्राएं हो सकते हैं शामिल

इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीज़ल मैकेनिक, फिटर, वायरमैन, मैकेनिक एग्रीकल्चर, मैकेनिक कंडीशन्स, मैकेनिक स्कूटर, कॉपा सहित आईटीआई के सभी ट्रेड के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. पास हुए योग्य 18 से 25 साल तक के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही रोजगार मेले में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.

क्या होगी सैलरी

मेले में चयनित छात्र-छात्राओं को 17 हजार रुपए शरुआती मासिक सैलरी के साथ कैंटीन, यूनिफॉर्म, शूज, मेडिकल इंश्योरेंस की फेसिलिटी भी दी जाएंगी. जो भी छात्र-छात्राएं इस सुनहरे मौके का लाभ लेना चाहते हैं वे 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे गवर्नमेंट आईटीआई, मुरादाबाद पहुंचकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.

homecareer

यूपी के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, यहां इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||