Image Slider

Last Updated:

Sattu Recipe: गर्मियों में सत्तू खाना सेहत के लिए फायदेमंद बताया जाता है, लेकिन बाजार में मिलने वाला सत्तू को लेकर लोगों के मन में चिंता रहती है, कि कहीं ये मिलावटी तो नहीं, तो इसको लेकर आज हम आपको तरीका बताने …और पढ़ें

X

घर

घर पर शुद्ध सत्तू तैयार करने का आसान तरीका 

हाइलाइट्स

  • घर पर आसानी से शुद्ध सत्तू तैयार करें
  • गर्मी में सत्तू खाने से ठंडक मिलती है.
  • बहुत आसान है सत्तू बनाने का तरीका

बलिया: जिले में सत्तू की एक अपनी अलग ही पहचान है. अब तो इस सत्तू को ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना में भी शामिल भी कर लिया गया है. बता दें, बलिया में गर्मी में सत्तू का सेवन परंपरागत तरीके से किया जाता है. बताया जाता है कि गर्मी में इसका सेवन बेहद गुणकारी होता है. इसको खाने से न केवल कलेजे को ठंडक मिलती है, बल्कि लू से भी बचाव होता है. लेकिन लोगों के मन में बाजार में मिलने वाले सत्तू में मिलावट होने का डर बना रहता है. तो आज हम आपको इसको बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुद अपनी आंखों के सामने घर पर शुद्ध सत्तू तैयार कर सकते हैं और आपकी चिंता भी दूर हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका


गर्मी में देता है ठंडक

इस बारे में बलिया शहर के रहने वाले वरिष्ठ नागरिक आसिफ जैदी ने कहा कि, “घर पर सत्तू बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है”. आजकल बाजार में मिलावटी सत्तू मिल रहे हैं, जिससे बचने का भी यह एक अच्छा उपाय है. आगे उन्होंने बताया, कि पहले घर पर ही बुजुर्ग माताएं सत्तू तैयार करती थीं, जिसका स्वाद बेहद लाजवाब और सबसे अलग होता था. गर्मी के दिनों में इसका सेवन काफी लाभकारी बताया जाता है. यह शरीर को ठंडक देता है. गर्मी में सत्तू खाकर बड़े बुजुर्ग तंदुरुस्त रहते थे. इसी के चलते लू भी नहीं लगती थी.

ऐसे घर पर हाथों से तैयार करें शुद्ध सत्तू
इसको बनाने के लिए रात में चने को भिगोया जाता है. फिर सुबह चने को पानी से छानकर धूप में खूब सुखा दिया जाता है. इसके बाद इसे गर्म बालू या नमक में अच्छे से भूना जाता है. फिर इसके छिलके अलग कर लिए जाते हैं. और आखिरी में मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें, यह एकदम शुद्ध और ओरिजिनल स्वाद से भरपूर सत्तू होगा. इसे घर पर बड़े आसानी के साथ बनाया जा सकता है. इसकी बेहद स्वादिष्ट लस्सी बनाई जाती है. यहां तक की आम की चटनी के साथ इस सत्तू में नमक और पानी डालकर आटे जैसे मिलाकर लोग बड़े चाव से खाते हैं. इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है.

homelifestyle

घर पर फटाफट तैयार करें शुद्ध सत्तू, स्वाद होगा बेहद शानदार, आसान है तरीका

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||