Image Slider

Last Updated:

आंकड़ों से पता चला है कि उक्त अवधि के बीच राज्य के 75 जिलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 1,583 एफआईआर दर्ज की गईं. पड़ोसी प्रयागराज कमिश्नरेट ने इसी अवधि में गैंगस्टर एक्ट के तहत सिर्फ पांच एफआईआर दर्ज की.

यूपी के इस जिले में सबसे अधिक FIR, जानिए कितने नंबर पर गोरखपुर-वाराणसीयूपी में गैंगस्टर एक्ट के तहत 1500 से ज्यादा FIR.

हाइलाइट्स

  • प्रतापगढ़ में सबसे अधिक 99 गैंगस्टर एफआईआर दर्ज.
  • यूपी में 1 जुलाई 2024 से 12 अप्रैल 2025 तक 1583 गैंगस्टर एफआईआर दर्ज.
  • गोरखपुर में 43 और वाराणसी में 42 गैंगस्टर एफआईआर दर्ज.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माफियाओं का अंत हो चुका है. लगभग आधे से अधिक माफिया मिट्टी में मिल चुके हैं. लेकिन छोटे-छोटे गैंगस्टर अब भी एक्टिव हैं और इसका अंदाजा पुलिस की एफआईआर डायरी से पता चलता है.  पुलिस विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि 1 जुलाई 2024 से 12 अप्रैल 2025 के बीच पूरे राज्य में गैंगस्टर एक्ट के तहत सबसे ज्यादा एफआईआर प्रतापगढ़ पुलिस ने दर्ज की है. आंकड़ों से पता चला है कि 99 एफआईआर के साथ प्रतापगढ़ पहले नंबर पर है, जबकि बुलंदशहर में 91, मुजफ्फरनगर में 86, चंदौली में 71 और मेरठ में 66 एफआईआर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं.

पूरे यूपी में 1583 FIR
आंकड़ों से पता चला है कि उक्त अवधि के बीच राज्य के 75 जिलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 1,583 एफआईआर दर्ज की गईं. पड़ोसी प्रयागराज कमिश्नरेट ने इसी अवधि में गैंगस्टर एक्ट के तहत सिर्फ पांच एफआईआर दर्ज की. इसके अलावा, आजमगढ़ (59), अलीगढ़ (49), सोनभद्र (45), गोरखपुर (43) और बाराबंकी में 42 एफआईआर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज की गई है.

इन जिलों में 10 से भी कम FIR
बलिया, महोबा, अयोध्या, चित्रकूट, फतेहगढ़, बहराईच, अमरोहा, बिजनौर, हाथरस, झाँसी, बलरामपुर, हमीरपुर, एटा, कौशाम्बी, बरेली, बस्ती, बांदा, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, संभल, कानपुर देहात, जौनपुर और बदायूँ जैसे कई जिलों में इसी अवधि में गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. लखनऊ कमिश्नरेट ने अधिनियम के तहत 11 एफआईआर दर्ज कीं.

बीट सिस्टम किया गया शुरू
प्रतापगढ़ पुलिस ने भी गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए एक खास अभियान चलाया और पिछले छह महीनों में 220 से ज़्यादा लोगों को पकड़ा. प्रतापगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आने वाले अपराधियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक खास बीट सिस्टम शुरू किया और उन पर शिकंजा कसने के लिए बीट कांस्टेबलों को नियुक्त किया गया. एक बार जब कोई बीट कांस्टेबल गैंगस्टर को पकड़ने में कामयाब हो जाता था, तो उसे एसपी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता था.

homeuttar-pradesh

यूपी के इस जिले में सबसे अधिक FIR, जानिए कितने नंबर पर गोरखपुर-वाराणसी

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||