Image Slider

  • Hindi News
  • National
  • Tamil Nadu Governor RN Ravi Controversy; Jai Shri Ram | Congress BJP RSS
चेन्नई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गवर्नर आरएन रवि एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन इवेंट में चीफ गेस्ट थे।

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मदुरै में एक कॉलेज इवेंट में छात्रों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। शनिवार को मदुरै में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रवि ने अपने संबोधन के आखिर में छात्रों से उनके बाद जयघोष के लिए कहा।

तमिलनाडु के गवर्नर के इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी पार्टियों ने उनकी आलोचना की है। ये कहा जा रहा है कि तमिलनाडु राज्य समान स्कूल प्रणाली मंच (एसपीसीएसएस) ने उन पर संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है तथा उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है।

वेलाचेरी से कांग्रेस विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने कहा कि आरएन रवि संवैधानिक पद पर आसीन हैं। उन्हें ऐसे काम शोभा नहीं देते। रवि एक धार्मिक नेता की तरह बोल रहे हैं। वे आरएसएस और भाजपा के प्रचार मास्टर बन गए हैं।

SPCSS ने कहा- सिलेबस के बारे में अनभिज्ञ हैं गवर्नर

तमिलनाडु राज्य समान स्कूल प्रणाली मंच ने राज्यपाल रवि पर तमिलनाडु के शैक्षणिक ढांचे और सांस्कृतिक संदर्भ के बारे में अनभिज्ञता का भी आरोप लगाया। राज्यपाल रवि तमिलनाडु के स्कूलों और कॉलेजों में अपनाए जाने वाले पाठ्यक्रम और सिलेबस के बारे में अनपढ़ हैं। अपनी अज्ञानता और अहंकार के कारण, वह शांति भंग करने और एक समूह को दूसरे के खिलाफ भड़काने के उद्देश्य से गलत विचारों का प्रचार करना जारी रखते हैं।

अक्सर विवादों में रहते हैं गवर्नर आरएन रवि

  • विधेयकों को रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार – राज्यपाल रवि ने तमिलनाडु विधानसभा से पारित 10 विधेयकों को मंजूरी देने में देरी की, जिससे राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने इसे अवैध और मनमाना करार देते हुए कहा कि राज्यपाल के पास वीटो पावर नहीं है और उन्हें विधानसभा से पारित विधेयकों पर एक महीने के भीतर निर्णय लेना चाहिए। ​
  • विधानसभा से वॉकआउट – जनवरी 2023 में राज्यपाल रवि ने तमिलनाडु विधानसभा के उद्घाटन सत्र में राज्य सरकार के भाषण को पढ़ने से इनकार कर दिया और सदन से वॉकआउट कर गए। इस घटना को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लंघन बताया।
  • राष्ट्रगान विवाद और वॉकआउट – 6 जनवरी 2024 को राज्यपाल ने विधानसभा सत्र की शुरुआत में राष्ट्रगान न बजाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सत्र की शुरुआत और अंत दोनों में राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार के अभिभाषण के कुछ हिस्सों को नैतिक और तथ्यात्मक आधार पर अस्वीकार करते हुए भाषण पूरा नहीं किया और सदन से वॉकआउट कर गए।

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||