Image Slider

साबरकांठा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तीन बच्चों में 19 वर्षीय भूमिकाबेन, 18 वर्षीय नीलेशभाई और 17 वर्षीय नरेंद्र कुमार शामिल।

गुजरात के साबरकांठा जिले के वडाली में शनिवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। यहां मजदूर वर्ग के परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान माता-पिता की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। आगे के इलाज के लिए बच्चों को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, परिवार ने यह कदम क्यों उठाया? इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

परिवार ने शुक्रवार की रात खाया था जहर।

मजदूरी करता है पूरा परिवार वडाली के सागरवास में रहने वाला यह परिवार मजदूर है। पांचो खेतों में काम कर गुजर बसर करते थे। परिवार में 42 वर्षीय विनुभाई सागर, उनकी 40 वर्षीय पत्नी कोकिलाबेन और तीन बच्चे शामिल हैं। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने सभी को अचेत हालत में पाया तो 108 एम्बुलेंस की मदद से वडाली में प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया। इसके बाद उन्हें इदर के पंचम अस्पताल और फिर हिम्मतनगर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, इलाज के दौरान पहले विनुभाई की मौत हो गई और फिर रात में कोकिलाबेन की मौत हो गई।

वडाली के सागरवास में रहने वाला यह परिवार मजदूर है। पांचो खेतों में काम कर गुजर बसर करते थे।

तीनों बच्चों की हालत भी गंभीर फिलहाल तीनों बच्चों 19 वर्षीय भूमिकाबेन, 18 वर्षीय नीलेशभाई और 17 वर्षीय नरेंद्र कुमार का हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर तीनों को अहमदाबाद रेफर किया गया है। तीनों डायलिसिस पर हैं।

ईडर डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक स्मित गोहिल ने बताया कि अब तक की जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया। मृतक विनुभाई का मोबाइल फोन एफएसएल को भेज दिया गया है। परिवार के आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है। वडाली पुलिस स्टेशन के पीएसआई आरके जोशी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||