Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL Match 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. फैंस उत्साहित हैं, खासकर बच्चे हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा …और पढ़ें
कल के मैच से पहले जाने जनता की राय
स्टेडियम के बाहर आए 8 वर्ष के बच्चे हर्षित ने हमसे बात करते हुए बताया कि वह मुंबई इंडियंस टीम को पसंद करते हैं और हार्दिक पांड्या उनका सबसे पसंदीदा प्लेयर है, वह भी बड़े होकर उनके जैसा ही खिलाड़ी बनना चाहते हैं, इसीलिए आज मैच से पहले उनकी झलक देखने के लिए आए हैं. वहीं उनके बगल में मौजूद रितिक ने बताया कि मैच की टिकट नहीं मिल पाई इसीलिए आज वह रोहित शर्मा को देखने आए हैं कि बस उनकी थोड़ी सी भी झलक मिल जाए. वह इतने में ही खुश हो जाएंगे. वहीं कल के मैच को लेकर बोला कि कल चांस है कि मुंबई कम बैक कर सकती है.
कल की मैच को लेकर मुंबई टीम के फैंस के अंदर है डर का माहौल..
वहीं दिल्ली के अंजीत ने बताया कि कल दिल्ली वालों के शहर में दिल्ली टीम की ही जीत होगी, क्योंकि केएल राहुल का परफॉर्मेंस अभी तक अच्छा चलता है. जिस वजह से उम्मीद है कि दिल्ली टीम मुंबई को एक तरफ हराते हुए जीत कर जाएगी. वहीं बिहार के नवादा से आयुष कुमार मैच नहीं बल्कि रोहित शर्मा वह देखने के लिए आए हैं.परंतु मैच को लेकर वह काफी डरे हुए हैं कि कल मुंबई इंडियंस का कमाल चलता है कि नहीं, वहीं उनके बगल में मौजूद दिल्ली टीम के फैंस ने कहा कि मुंबई की टीम के फैंस के अंदर डर रहना जरूरी है.
वहीं सौरभ नाम के फैंस ने कहा कि उनके पसंदीदा टीम बेंगलुरु है. परंतु वह दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए आए हैं. क्योंकि उनका केएल राहुल पसंदीदा प्लेयर है. वहीं मुंबई टीम्स के मैच के परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि टीम में एक अकेला हार्दिक पांड्या ही लड़ रहा है, बाकी प्लेयर्स डाउन चल रहे हैं. जिस वजह से मुंबई इतनी पीछे जा रही है. रही बात दिल्ली टीम की तो दिल्ली का फॉर्मेंस अभी काफी अच्छा चल रहा है, और वाह बैक टू बैक मैच जीत रही है, क्योंकि इसमें सारे प्लेयर्स काफी अच्छे हैं.
बिहार से आया मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए फैन..
वहीं बिहार के आरा जिले से मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए आय गोलू सिंह ने कहा कि कल मुंबई इंडियंस जीत सकता है, क्योंकि यह टाइम शुरुआती में हारती है पर फाइनल तक जरूर पहुंचती है. इसीलिए मुंबई इंडियंस वालों के लिए कल दिल्ली अच्छा साबित हो सकता है और कल मैच जीतने की उम्मीद है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||