Image Slider

नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई हीरोइनों का सिक्का चलता है. दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट बॉलीवुड की महंगी और टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने 8 की उम्र में काम शुरू किया है और 16 की उम्र में ब्लॉकबस्टर फिल्में दे दीं. सिर्फ 21 साल में वह सबसे महंगी हीरोइन बन गई थी. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम मधुबाला.

उनका असली मुमताज जहान बेगम देहलवी था, लेकिन पूरी दुनिया उन्हें मधुबाला के नाम से जानती है. उन्होंने 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1947 में 14 साल की उम्र में मधुबाला ने ‘नील कमल’ फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

16 की उम्र में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में
इसके बाद मधुबाला के सामने फिल्मों की झड़ी लग गई. अगले ही साल उन्हें ‘लाल दुपट्टा’ फिल्म मिली जो बड़ी हिट रही. 1949 वो साल था, जिसने मधुबाला को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बना दिया. 16 साल की उम्र में उन्होंने ‘महल’ और ‘दुलारी’ जैसी 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और फिर उन्हें लेडी सुपरस्टार कहा जाने लगा.

18 की उम्र में लगा दी हिट फिल्मों की झड़ी
18 साल की उम्र में ‘बेकसूर’, ‘बादल’, ‘सइयां’ और ‘तराना’ जैसी हिट फिल्मों के साथ मधुबाला ने खुद को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया. 1950 का दशक मधुबाला के लिए बहुत खास रहा. उन्होंने ‘मिस्टर एंड मिसेज, राज हाथ, काला पानी, चलती का नाम गाड़ी, और हावड़ा ब्रिज जैसी हिट फिल्में दीं.

बहुत कम उम्र में सुपरस्टार बन गई थीं मधुबाला.

50 के दशक में बनी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
सिर्फ 21 साल की उम्र में मधुबाला भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उस समय केवल तीन मेल एक्टर- दिलीप कुमार, राज कपूर, और देव आनंद उनसे ज्यादा फीस लेते थे. साल 1960 में रिलीज हुई मधुबाला की फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ कल्ट क्लासिक बनकर उभरी.

10 करोड़ बजट और कमाई अंधाधुंध, BLOCKBUSTER फिल्म ने अब OTT पर मारी दहाड़, इंडिया में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

दिल की बीमारी ने ले ली जान
करियर के पीक पर मधुबाला बहुत बुरे दौर से गुजरीं. दिल से जुड़ी बीमारी ने उनके लिए एक्टिंग करना मुश्किल बना दिया. उनके दिल में छेद था. इस वजह से वह ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने कई फिल्मों को ठुकरा दिया. मधुबाला केवल उन्हीं रोल्स को स्वीकार किया, जिनमें उनका स्क्रीन टाइम कम होता था. उन्होंने 60 के दशक की शुरुआत में ‘झुमरू’, ‘बॉयफ्रेंड’ और ‘हाफ टिकट’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

36 साल की उम्र में हुआ था निधन
इसके बाद मधुबाला ने एक्टिंग से लंबा ब्रेक लिया. लेकिन बीमारी ने उनकी जान ले ली. उन्होंने सिर्फ 36 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. उनकी आखिरी फिल्म ‘ज्वार भाटा’ थी, जो बॉडी डबल्स की मदद से पूरी की गई. यह फिल्म मधुबाला के निधन के दो साल बाद थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||