Image Slider

Last Updated:

ipl 2025 अब धीरे धीरे अपने शबाब पर आ रहा है और इसी बीच खबर आई कि 11 अप्रैल से शुरु होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले एक खिलाड़ी पर PCB ने बैन लगा दिया है.ये दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लि…और पढ़ें

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर लगाया PCB ने बैन

हाइलाइट्स

  • कॉर्बिन बॉस्क पर PSL से एक साल का बैन लगा.
  • बॉस्क ने PSL छोड़कर IPL में मुंबई इंडियंस को जॉइन किया.
  • PCB ने बॉस्क के फैसले पर नाराजगी जताई.

नई दिल्ली. आपीएल सीजन 18 जिस शानो शोकत के साथ आगे बढ़ रह है एक से बढ़कर एक मैच खेले जा रहे है उसको देखकर पाकिस्तान में खलबली मचना लाजिमी सी बात है क्योंकि आईपीएल उनकी आंखो में कांटे की तरह चुभता है. IPL को नीचा दिखाने के लिए  PSL की तारीख भी बीच में रख दी. अब इससे भी मन नहीं भरा तो खिलाड़ी पर बैन लगाना शुरु कर दिया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर कॉर्बिन बॉस्क को पाकिस्तान सुपर लीग  से एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कॉर्बिन ने पीएसएल कॉन्ट्रैक्ट को ठेंगा दिखा कर IPL 2025 में खेलने का निर्णय लिया था. बताते चलें कि PSL 2025 की शुरुआत आज यानी 11 अप्रैल से हो रही है, जिसका पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा.

पाकिस्तान ने लगा MI के खिलाड़ी पर बैन 

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत तो आपने सुनी होगी जो पाकिस्तान पर फिट बैठती है. PSL 2025 के ड्राफ्ट में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉस्क को पेशावर जलमी टीम ने अपने साथ जोड़ा था. जब IPL 2025 शुरू होने का समय आया तभी मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. ऐसे में MI फ्रैंचाइजी ने कॉर्बिन बॉस्क को रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया था. इस फैसले पर विवाद इसलिए हुआ क्योंकि हाथों में PSL का कॉट्रैक्ट होते हुए भी कॉर्बिन ने MI टीम को जॉइन कर लिया था.PCB द्वारा जारी हुई स्टेटमेंट अनुसार कॉर्बिन बॉस्क ने कहा, मैं पेशावर जलमी के निष्ठावान फैंस से माफी मांगता हूं. मैंने जो भी किया उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और मैं सजा को भी स्वीकार करता हूं, जिसमें पेनल्टी और PSL से एक साल का बैन सम्मिलित है.

MI में कॉर्बिन बॉस्क की सैलरी

कॉर्बिन बॉस्क को दोनों लीगों से लगभग एकसमान सैलरी ऑफर की गई थी. उन्हें IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने पर 75 लाख रुपये की सैलरी मिल  रही है. वहीं दूसरी ओर PSL में खेलने के लिए भी उन्हें 50-75 लाख रुपये की राशि मिलने वाली थी. वह अलग विषय है कि अभी तक उन्हें आईपीएल 2025 में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाया है. पैसे अगर सेम मिल रहे थे और खिलाड़ी PSL को छोड़कर IPL खेलना चाहता है जो ये साफ दर्शाता है कि बतौर ब्रॉन्ड आईपीएल के कोई आसपास भी नही है.

homecricket

चलते IPL के बीच मुंबई इंडियस के खिलाड़ी पर लगा बैन,पीसीबी ने ये क्या कर दिया ?

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||