दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. 16 साल पहले सहवाग की अगुआई में दिल्ली की टीम ने शुरुआती तीन मैच लगातार जीते थे और अब …और पढ़ें
- अक्षर पटेल ने IPL 2025 में लगातार 4 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया.
- दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर की कप्तानी में सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा.
- दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.
नई दिल्ली. जैसे एक अच्छे लीडर के बिना देश नहीं चल सकता वैसे ही एक क्रिकेट टीम बिना अच्छे कप्तान के नहीं चल सकती क्योंकि क्रिकेट ही उन गिने चुने खेलों में से एक है जहां कप्तान का रोल बहुत बड़ा होता है . हर टीम एक बेहतर कप्तान की तलाश में हमेशा रहती है और ये बात आईपीएल टीमों पर भी लागू होती है. इस सीजन में दिल्ली की टीम बहुत खुश होगी क्योंकि उनका कप्तान लगातार मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है.
कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज करवा लिया है. पटेल IPL के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिनके अंडर दिल्ली की टीम सीजन के पहले चारों मैच जीती हो. इस मामले में उन्होंने भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.
अक्षर पटेल के आगे सब फेल
जीत का चौका लगा चुके अक्षर पटेल ने अंजाने में वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसके बारें में वो सोच भी नहीं रहे होंगे. इससे पहले सहवाग की कप्तानी में दिल्ली ने IPL 2009 सीजन के शुरुआती तीनों मैच जीते थे. मगर अक्षर पटेल की कप्तानी में DC लगातार 4 जीत दर्ज कर चुकी है.अक्षर पटेल पहली बार एक पूरे IPL सीजन में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को रिप्लेस किया है, जो अब LSG के लिए खेल रहे हैं. IPL 2025 के पहले मैच में दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया था. उसके बाद दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा. अक्षर पटेल की सेना उसके बाद CSK को 25 रन और अब उसने RCB को 6 विकेट से हराया है. एक कप्तान के तौर पर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
बतौर कप्तान नहीं थे पहली पसंद !
के एल राहुल को जब दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा तो ये तय हो गया था कि वो ही सीजन 18 में टीम की कप्तानी करेंगे पर ऐसा हुआ नहीं. IPL 2025 सीजन की शुरुआत से पहले अक्षर पटेल और केएल राहुल के बीच कप्तानी की जंग छिड़ी थी. मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट केएल राहुल को कप्तानी सौंपना चाहता था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. ऐसे में कप्तानी के लिए अक्षर पटेल का नाम सामने आया.दिल्ली कैपिटल्स अभी लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है. दिल्ली और गुजरात, दोनों के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन गुजरात टीम बेहतर नेट रन-रेट के कारण टेबल टॉपर बनी हुई है. IPL 2025 में दिल्ली अभी एकमात्र ऐसी टीम है जिसने कोई मैच नहीं हारा है. जो संकेत देता है कि अक्षर को कप्तान बनाए जाने का फैसला कितना सहीं था .
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||