-श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में सिद्धपीठ चौपला मंदिर में होंगे दिव्य आयोजन
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। श्री हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व इस वर्ष और भी अधिक भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 12 अप्रैल, शनिवार को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला में भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव भव्य और दिव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में दिनभर धार्मिक आयोजनों की शृंखला चलेगी, जिसमें सुबह से लेकर देर रात तक हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। मंदिर की मान्यता श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के समान है और यह मंदिर भी उसी मठ के अंतर्गत संचालित होता है। श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज के संरक्षण में यह मंदिर आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है, जहाँ मंगलवार और शनिवार को देशभर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। मंदिर का सौंदर्यीकरण और देखरेख काबुलीवाला परिवार पिछले 100 वर्षों से करता आ रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मोत्सव को लेकर मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 4 बजे से चौला आरंभ के साथ होगी। इसके बाद सुबह 8 बजे जिया बैड दिल्ली की प्रस्तुति और 9 बजे से पावन चिंतन मिशन द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में भजन कार्यक्रम होंगे, 12.30 बजे से विशाल भंडारा शुरू होगा, और शाम को देव शहनाई दिल्ली की मधुर प्रस्तुति वातावरण को भक्तिमय बना देगी। इसके बाद महिला मंडल द्वारा बधाई गीत गाए जाएंगे। सांझ होते ही भजन गायिका भावना शर्मा की संगीतमय संध्या और फिर प्रसिद्ध भजन गायक अमन व रमन की भक्ति प्रस्तुति श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देगी। रात्रि 9 बजे से श्री रामायण भवन हरि संकीर्तन सभा द्वारा संकीर्तन होगा, जो इस आयोजन की दिव्यता को चरम पर पहुंचा देगा। इस अवसर पर फूलों से सजे हनुमान जी के भव्य श्रृंगार को देखकर भक्त भाव-विभोर हो जाएंगे।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला में रामभक्त हनुमान जी साक्षात विराजमान हैं। यहाँ की पूजा-अर्चना से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और भगवान राम की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है। यही कारण है कि यह मंदिर संकट मोचन हनुमान मंदिर के नाम से विख्यात है। देश ही नहीं, विदेश से भी भक्त यहाँ हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। इस पावन आयोजन में मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वर पंडित, पुजारी अनुपम व पंडित रामलाल द्वारा विशेष पूजा-अर्चना कराई जाएगी। वहीं, सेवा कार्यों में काबुली वाला परिवार, मंगलवार श्रृंगार सेवा परिवार, डिप्टी महापौर राजीव शर्मा, पवन कुमार शाह, ऋषभ मिश्रा, मनोज शर्मा, यश मोहन गर्ग, अमन, हर्षित, कृष्णा, साहिल और अनेक सेवादार सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। पूरे आयोजन को श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता और दिशा-निर्देश में आयोजित किया जाएगा, जिससे श्रद्धा, सेवा और भक्ति का संगम इस पर्व को विशेष बना देगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||