राजस्थान लोक सेवा आयोग 4 मई से 17 मई तक छह प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराएगा। आयोग ने इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया। वहीं आयोग की ओर से कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 20 अप्रैल को प्रातः 1
.
यह रहा 6 एग्जाम का शेड्यूल
- पीटीआई व लाइब्रेरियन परीक्षा 2024 जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान विषय के प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 4 मई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक की पारी में होगी। लाइब्रेरियन के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 5 मई को सुबह 9 बजे से 12 बजे तथा प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर विषय के प्रथम प्रश्न पत्र 6 9 12 दोपहर की परीक्षा 6 मई को सुबह 9 बजे से 12 दोपहर – 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
- खान एवं भू विज्ञान विभाग परीक्षा 2024 असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियरिंग परीक्षा 2024 का आयोजन 7 मई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पारी में तथा जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2024 का आयोजन 7 मई को दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक की पारी में किया जाएगा।
- असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 – एंडोक्राइनोलॉजी (एसएस) की परीक्षा 12 मई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे की पारी में तथा क्लीनिकल हेमोटोलॉजी (एसएस) की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे की पारी में आयोजित की जाएगी। ऑर्थो स्पाइन (एसएस) की परीक्षा 13 मई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की पारी में तथा पीडिएट्रिक हेमोटोलॉजी (एसएस) विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की पारी में आयोजित की जाएगी। पीडिएट्रिक यूरोलॉजी (एसएस) विषय की परीक्षा 14 मई को सुबह 9:30 बजे की पारी में तथा यूरो ऑकोलॉजी विषय (एसएस) की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे की पारी में होगी। ओरल एंड मैक्सिलोफेशिएल (बीएस), न्यूक्लियर मेडिसिन तथा हेपेटो पेनक्रियाटी ओ बाइलरी सर्जरी (एसएस) विषय की परीक्षा 15 मई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे की पारी में होगी।
- सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (गृह विभाग) परीक्षा 2024 – बायोलॉजी डिवीजन की परीक्षा 12 मई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की पारी में तथा डीएनए डिवीजन विषय की परीक्षा 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की पारी में होगी। साइबर फोरेंसिक विषय की परीक्षा 13 मई को सुबह 9.30 बजे तक की पारी में तथा डॉक्यूमेंट डिवीजन विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की पारी में होगी। सेरोलॉजी डिवीजन विषय की परीक्षा 14 मई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की पारी में तथा नारकोटिक्स डिवीजन विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे की पारी में होगी। फिजिक्स डिवीजन विषय की परीक्षा 15 मई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे की पारी में तथा विषय परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक की पारी में होगी।
- जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा 2024 – पीआरओ परीक्षा 2024 का आयोजन 17 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 तक की पारी में किया जाएगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||