Image Slider

-माता वैष्णो मंदिर में अखंड रामायण पाठ व हवन के बाद हुई शोभायात्रा की शुरुआत
– रथ पर विराजमान राम-सीता-लक्ष्मण व हनुमान की झांकियों ने मोहा मन
– पुष्प वर्षा और भजन-कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल
– सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल, सामाजिक व धार्मिक संगठनों की रही भागीदारी

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। डीएलएफ कॉलोनी स्थित माता वैष्णो मंदिर में रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को भव्य आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ और हवन के पश्चात एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा में घोड़ों से सजे रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गईं। इसके अलावा, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में विभिन्न झांकियां सजाई गईं, जिनमें डीजे और बैंड की धुनों पर हजारों भक्तगण, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग झूमते नजर आए। शोभायात्रा के मार्ग में स्थित अपार्टमेंट्स की बालकनियों से लोगों ने पुष्पवर्षा कर भक्तों का स्वागत किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

शोभायात्रा डीएलएफ कॉलोनी के डी-1 ब्लॉक से प्रारंभ होकर सी और सी-1 ब्लॉक, मध्य मार्ग, भगत सिंह चौक, न्यू अग्रवाल स्वीट्स, लालगडिय़ा होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए अपनी आस्था और उल्लास का प्रदर्शन किया। श्री सनातन धर्म मंदिर समिति के अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित शोभायात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, यह शोभायात्रा हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता देखकर हृदय आनंदित है।

मैं सभी भक्तों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हरीश कसाना, हनुमान चालीसा संगठन के सदस्यगण, निगम पार्षद  रेखा गोस्वामी, पंडित हीरा लाल जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इसके अलावा, पुष्पेंद्र बंसल, विजय सिंह (प्रधान), मनोज सिंह, विष्णु शर्मा, दीपक पाराशर, के.के. शर्मा, मनोज तोमर, यतेंद्र शर्मा, एडवोकेट जोगिंदर चौधरी, लाला सतेंद्र सिंघल, गुड्डू अग्रवाल, मुकेश गोयल, जितेंद्र, मनोज गुप्ता, अनिल पाल, परवीन कुमार, जोधा गुर्जर, नरेश बंसल, मनीष गुप्ता, पुनीत कुमार बजरंगी, ओमदत्त शर्मा, प्रियांशु शर्मा, अमन शर्मा सहित सैकड़ों भक्तगण भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए। रामनवमी के इस पावन अवसर पर आयोजित इस भव्य शोभायात्रा ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और सामूहिक एकता का संदेश प्रसारित किया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||