ग्रेटर नोएडा में राया हेरिटेज सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हो रहा है. मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा. पहले चरण में 1082 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी. 6000 करोड़ खर्च होंगे.
greater noida
- ग्रेटर नोएडा में राया हेरिटेज सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू.
- मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा.
- पहले चरण में 1082 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में राया हेरिटेज सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि हेरिटेज सिटी की जमीन अधिग्रहण और अन्य प्रक्रियाओं के लिए मथुरा में एक क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा. यहां एक ओएसडी और सात अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. मथुरा और अलीगढ़ का मास्टर प्लान 2021 मंजूर होने के बाद प्राधिकरण ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस महीने से शुरू हो सकता है हेरिटेज सिटी का काम
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि राया हेरिटेज सिटी का निर्माण कार्य अगस्त से शुरू हो सकता है. इसके पहले चरण में 1082 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी. इसमें 735 एकड़ में हेरिटेज सिटी और बाकी में 6 लेन का एक्सप्रेसवे व अन्य सुविधाएँ बनाई जाएंगी. इसका डीपीआर पास हो गया है और हेरीटेज सिटी को शासन से मंजूरी भी मिल चुकी है. इस योजना को पूरा होने में 10 साल लगेंगे.
इतने हजार करोड़ होंगे खर्च
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे पहले फेस में 735 एकड़ में हेरिटेज सिटी बनेगी. बांके बिहारी मंदिर तक 6.9 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है. यह एक्सप्रेसवे पहले फेस में छह लेन का होगा और इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके दोनों तरफ हेरिटेज सिटी विकसित की जाएगी. पहले फेज में विकास कार्यों पर 6000 करोड़ और जमीन खरीदने पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
इस सिटी में यह होगा खास
हेरिटेज सिटी में ब्रिज और मथुरा की सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलेगी. इस थीम बेस्ड हेरिटेज सेंटर को 350 सेकंड में बनाया जाएगा. योगा वेलनेस सेंटर नेचुरोपैथी 103 एकड़ में बनेगी. ग्रीन पार्क 97 एकड़ में बनाया जाएगा. टूरिस्ट टेबल सुविधा 46 एकड़ में तैयार की जाएगी. कन्वेंशन सेंटर 42 एकड़ में बनेगा. आयुर्वेद 25 एकड़ में बनाया जाएगा. स्टार होटल 26 एकड़ में बनेगा. बजट होटल 19.60 एकड़ में तैयार किया जाएगा. ओल्ड एज होम्स 10 एकड़ में बनाए जाएंगे और सर्विस अपार्टमेंट 6 एकड़ में तैयार किए जाएंगे. टूरिस्ट सुविधा 8.40 एकड़ में बनाई जाएगी.
इस तरह हेरिटेज सिटी का निर्माण होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसके लिए प्राधिकरण ने एक खास योजना तैयार कर ली है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||