Image Slider

Last Updated:

Meerut Saurabh Rajput Murder Case News: सौरभ राजपूत मर्डर के पीछे की वजहों की कहानियां छन-छनकर बाहर आ रही हैं. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. अब जेल में बंद मुस्कान की…और पढ़ें

साहिल की मुस्कान हुई प्रेंग्नेट? जेल में फिर बिगड़ी तबियत, बुलाई गए डॉक्टरमुस्कान रस्तोगी की जेल में बिगड़ी तबियत.

हाइलाइट्स

  • मुस्कान की जेल में तबीयत बिगड़ी, प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखे
  • सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल जेल में बंद

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ सौरभ कुमार हत्याकांड देश का अबतक का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. इस हत्याकांड के मामले में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और साहिल शुक्ला जेल की कालकोठरी में बंद हैं. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि कातिल मुस्कान की शनिवार को जेल में तबीयत बिगड़ गई. उसे कई उल्टियां हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई दिए है. इस के चलते जेल प्रशासन ने मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा है.

डॉक्टर करेंगे जांच
बताया जा रहा है कि प्यारे लाल जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेल में आकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट करेंगी. इसके बाद ही क्लियर होगा कि मुस्कान प्रेग्नेंट है या नहीं. ऐसे में एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या सौरभ की हत्यारिन मां बनने वाली है. अगर मां बनने भी वाली है तो बच्चा किसका होगा साहिल या सौरभ का?

खूबसूरत थी भांजी, हैंडसम था मामा, दोनों ने बिताई रातें, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया ये कांड

यह है मामला
सौरभ हत्याकांड से अब पूरा देश वाकिफ है. मेरठ में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. मगर, यह हत्या कोई सामान्य नहीं थी, बल्कि क्रूरता के साथ की गई थी. उसके बाद सौरभ के शव के टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. इतना ही नहीं ये दरिंदे हत्या करने के बाद हिमाचल घूमने गए थे. यहां 11 दिन तक जमकर मस्ती की और फिर जब वापस आए तब खौफनाक राज खुला. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. बता दें कि 19 मार्च से मुस्कान और साहिल मेरठ जिला जेल में बंद है.

शौहर कर रहा था बार-बार डिमांड, बेगम बोली- मैं कैसे…, फिर भी नहीं माना, कर डालीं हदें पार

बेटी पीहू नानी के पास
जेल आने के बाद मुस्कान का प्राइमरी मेडिकल टेस्ट किया गया था. तब वो पूरी तरह स्वस्थ थी. ऐसे में मुस्कान की तबियत खराब होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. इससे पहले, मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए थे. मुस्कान के मां-बाप ने हत्या के खुलासे वाली बात पुलिस के समक्ष फिर से दोहराई है. बाकी लोगों के बयान भी जल्द कराने की तैयारी है. पुलिस की चार्जशीट भी लगभग तैयार हो गई है. जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी.सौरभ की बेटी पीहू अपनी नानी के पास है.

homeuttar-pradesh

साहिल की मुस्कान हुई प्रेंग्नेट? जेल में फिर बिगड़ी तबियत, बुलाई गए डॉक्टर

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||