- Hindi News
- National
- 6 अप्रैल का मौसम, आज का मौसम अपडेट, IMD बारिश अलर्ट, लू की चेतावनी, राजस्थान में लू, सौराष्ट्र कच्छ मौसम, केरल बारिश, Weather India Today, IMD Forecast April 6, Heatwave Alert Rajasthan, Rain In South India
- कॉपी लिंक
आज देश के कई हिस्सों में मौसम करवट लेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान, गुजरात में लू का असर बना रहेगा। साथ ही मध्य प्रदेश, दिल्ली और पंजाब समेत 6 राज्यों के कुछ हिस्सों में भी गर्मी बढ़ेगी।
वहीं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय समेत 8 राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है और बिजली गिरने की भी संभावना है।
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?
7 अप्रैल तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, मेघालय और अंडमान-निकोबार में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आंध्र और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं।
वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, और पंजाब के कुछ हिस्सों में 9 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रह सकती है। 8 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||