Image Slider

-दूसरे दिन भी दिखा जबरदस्त उत्साह, 800 से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया भाग
-26 कंपनियों ने की भर्ती प्रक्रिया में 231 अभ्यर्थी हुए सफल

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नोएडा में आयोजित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर ‘जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2025 का शनिवार को भव्य समापन हुआ। यह रोजगार मेला छात्रों और जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ, जिसमें देशभर से आए सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा एचआईएमटी कैंपस में रोज़गार की आस लेकर पहुंचे। लगभग 800 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के साथ इंटरव्यू और सेलेक्शन प्रक्रियाओं में हिस्सा लिया। प्रतिभागियों का उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता था। दूसरे दिन 26 प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और लिखित परीक्षा जैसी चयन प्रक्रियाएं संचालित कीं। इस दौरान 231 अभ्यर्थी चयनित हुए, जिनमें से 183 को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर दिए गए और 48 को अंतिम राउंड के लिए कंपनियों के हेड ऑफिस में आमंत्रित किया गया।

संस्थान के चेयरमैन व निदेशकों ने दी शुभकामनाएं
एचआईएमटी समूह के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और असफल अभ्यर्थियों को निराश न होकर स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। सेक्रेटरी अनिल कुमार बंसल और जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी। जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2025 हमारे छात्रों और देशभर के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। एचआईएमटी ग्रुप का उद्देश्य हमेशा से विद्यार्थियों को सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल और अवसर प्रदान करना रहा है।

मैं सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और जो अभ्यर्थी अभी सफल नहीं हो सके हैं, उनसे यही कहूँगा कि निराश न हों, बल्कि खुद को और बेहतर बनाने के लिए मेहनत जारी रखें। हमारा संस्थान सदैव छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर है। एचआईएमटी ग्रुप के समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले छात्रों को करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में बेहद सहायक होते हैं।

यह रोजगार मेला न केवल छात्रों को उनके करियर की दिशा में आगे बढ़ाने का मंच बना, बल्कि कंपनियों को भी योग्य और प्रशिक्षित युवा प्रतिभा से रूबरू होने का अवसर मिला। एचआईएमटी ग्रुप के इस प्रयास की विभिन्न शैक्षणिक और औद्योगिक संस्थाओं द्वारा सराहना की गई है। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत चौधरी (कार्यकारी निदेशक), प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार (निदेशक, प्रबंधन अध्ययन), प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल (निदेशक, फार्मेसी), डॉ. मनोरमा (प्रिंसिपल, एजुकेशन), रमा दत्त (कार्यवाहक प्राचार्या, लॉ), राजेश वाही (प्लेसमेंट ऑफिसर), श्री अंकुश मिश्रा (सॉफ्ट स्किल ट्रेनर), नरेंद्र उपाध्याय (एचओडी-आईटी), डॉ. दिनेश कुमार (एचओडी, बायोटेक्नोलॉजी), और कविता चौधरी (प्रशासनिक अधिकारी) सहित संस्थान के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||