UP Board Result 2025 Update: यूपी बोर्ड के 420 स्कूलों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के महत्वपूर्ण आंतरिक मूल्यांकन के मार्क्स अभी तक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं. इसको लेकर UPMSP ने सख्त चेतावनी दी है.
UP Board Result 2025 Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अंतर्गत आने वाले 62 जिलों के 420 स्कूलों ने बोर्ड के दिशा-निर्देशों की अनदेखी की है. इन स्कूलों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के महत्वपूर्ण आंतरिक मूल्यांकन के अंक अभी तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं. हाईस्कूल में विद्यालय स्तर पर होने वाले आंतरिक मूल्यांकन और इंटरमीडिएट में नैतिक शिक्षा, योग, खेल व शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों के अंक बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य था, लेकिन कई स्कूलों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है.
बोर्ड सचिव श्री भगवती सिंह ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए सभी संबंधित विद्यालयों को 7 अप्रैल, 2025 को शाम 4:00 बजे तक का अंतिम मौका दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि संबंधित स्कूल UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर सभी आवश्यक अंक अनिवार्य रूप से समयसीमा के भीतर अपलोड करें.
लापरवाही पर सख्त चेतावनी
बोर्ड सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय तक अंक अपलोड नहीं किए गए तो संबंधित छात्रों को अनुत्तीर्ण (फेल) घोषित किया जा सकता है. ऐसे मामलों में विद्यालय के प्रधानाचार्य को पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी. साथ ही, जिन जिलों में इस कार्य की निगरानी में ढिलाई हुई है, उनके DIOS (जिला विद्यालय निरीक्षक) को भी उत्तरदायी ठहराया जाएगा.
2 अप्रैल को पूरा हो गया था मूल्यांकन कार्य
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच संपन्न हुई थीं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है. अब बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में जुटा हुआ है, लेकिन अंकों के अपलोड में लापरवाही के चलते प्रक्रिया में बाधा आ रही है. बोर्ड ने सभी संबंधित जिलों के DIOS को पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे रिजल्ट जारी करने में कोई बाधा न आए.
ये भी पढ़ें…
एसबीआई पीओ का रिजल्ट sbi.co.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें चेक
सोमवार को इस राज्य का जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें आसानी से चेक
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||