Image Slider

Last Updated:

Varanasi News : वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में रामनवमी के महापर्व पर राम भक्ति की धूम है. अखंड रामायण का पाठ हो रहा है, जिसका समापन रामनवमी पर होगा. इसके बाद प्रभु श्री राम की आरती और हवन यज्ञ होगा. नवरात्रि …और पढ़ें

X

काशी

काशी विश्वनाथ मंदिर में रामभक्ति की बयार

हाइलाइट्स

  • काशी विश्वनाथ धाम में रामनवमी पर रामायण पाठ का समापन होगा.
  • राम दरबार में भक्तों को राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान के दर्शन हो रहे हैं.
  • रामनवमी पर प्रभु श्री राम की आरती और हवन यज्ञ होगा.

वाराणसी : नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के धाम में रामनवमी के महापर्व की खासी रंगत दिखाई दे रही है. रामनवमी के महापर्व से पहले ही काशी विश्वनाथ धाम में राम भक्ति की बयार बह रही है और हर तरह राम नाम की गूंज है. इतना ही नहीं धाम में प्रभु श्री राम का दरबार भी सजाया गया है जो भक्तों के खासा आकर्षण का केंद्र है. काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र और एसडीएम शम्भू कुमार ने विधिवत पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलित कर इस उत्सव का आगाज किया है.

जिसके तहत शनिवार से ही रामभक्तों की टोली धाम में अखंड रामायण का पाठ कर रही है. महाअष्टमी तिथि से इसकी शुरुआत हुई है और रामनवमी यानी रविवार को इसका समापन होगा. बकायदा राम दरबार की झांकी सजाकर अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है. इस राम दरबार में भक्तों को प्रभु श्री राम के साथ लक्ष्मण, माता जानकी और हनुमान जी के दर्शन हो रहे हैं.

होगी प्रभु श्री राम की आरती
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि रामनवमी की तिथि पर इस अखंड रामायण का समापन होगा. उसके बाद प्रभु श्री राम की आरती उतारी जाएगी. इसके बाद मंदिर चौक में प्रथम नवरात्रि को स्थापित कलश पूजा के समक्ष हवन यज्ञ होगा और उसके साथ इस रामनवमी उत्सव और 9 दिन के नवरात्रि पर्व का समापन किया जाएगा.

पहले दिन हुआ था कलश स्थापित
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ धाम में नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ देवी की आराधना शुरू हुई थी. इस दौरान सामूहिक दुर्गा सप्तशती का पाठ भी हुआ था.

homeuttar-pradesh

काशी विश्वनाथ में राम नाम की गूंज…रामवनमी पर होगा ये खास आयोजन!

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||