Image Slider

Last Updated:

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत और रोहित शर्मा से काफी देर बात की. मैदान पर माहौल हंसी मजाक का था. टीम की जीत से खुश संजीव ने पंत की पीट थपथपाई.

लखनऊ सुपर जायंट्स के फ्रेंचाईजी मालिक संजीव गोयनका ने मुंबई पर मिली जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत पर लुटाया प्यार

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रही तमाम फ्रेंचाईजी टीम में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले टीम मालिक लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका हैं. टीम की हार के बाद वो कप्तान ऋषभ पंत को खरी खरी सुनाते हैं तो जीत के बाद उनके ऊपर प्यार भी लुटाते हैं. संजीव शुक्रवार रात को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम की जीत के बाद अच्छे मूड में नजर आए. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर मुंबई इंडियंस को 191 पर रोक दिया.

सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें गोयनका अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. गोयनका को पंत के कंधे पर थपकी देते हुए देखा जा सकता है. तीनों के बीच काफी हंसी मजाक चल रहा है. संजीव ने मैच के बाद मैदान पर काफी देर रोहित और पंत से बात की. यहां पंत का हाथ खींचकर उनकी पीछ थपथपाई. इससे पहले जब टीम को हार मिली थी तो वो लखनऊ के कप्तान से गरमा गरम चर्चा करते नजर आए थे.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||