Image Slider

Last Updated:

Ayodhya Ram Janmotsav: अयोध्या में राम जन्मोत्सव की तैयारी में नगर निगम जुटा है. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए “मैं आपकी मदद करूंगा” डेस्क सेवा शुरू होगी. 25 जगहों पर हेल्प डेस्क लगाई गई है.

X

ayodhya

ayodhya ram mandir

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में राम जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है.
  • बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए “मैं आपकी मदद करूँगा” डेस्क सेवा शुरू होगी.
  • 25 जगहों पर हेल्प डेस्क लगाई गई है.

Ayodhya Ram Janmotsav: भगवान राम की नगरी में राम जन्मोत्सव की तैयारी में अब नगर निगम अयोध्या भी जुट गया है. हाल ही में अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को राम जन्मोत्सव के लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया था. अब नगर निगम अयोध्या राम भक्तों के लिए “मैं आपकी मदद करूंगा” डेस्क सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसमें बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए जीवन रक्षक दवाइयां और पीने का पानी मिलेगा.

पानी का तापमान कम हो सके
डेस्क पर बैठा व्यक्ति हर संभव मदद करेगा. जीवन रक्षक दवाइयों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी इस डेस्क में रखा जाएगा. नगर निगम मठ मंदिरों के पास अस्थाई शेड लगवा रहा है, मैट बिछा रहा है, और पीने के पानी की व्यवस्था कर रहा है. इसके साथ ही, अयोध्या आने वाले राम भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि पानी का तापमान कम हो सके.

25 जगहों पर हेल्प डेस्क लगाई गई
अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि रामनवमी के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लता मंगेशकर चौक से राम मंदिर तक जगह-जगह पादुका सेवा बनाई जा रही है. इसके अलावा छाजन की व्यवस्था भी की गई है और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए 25 जगहों पर हेल्प डेस्क लगाई गई है, जहां बैठने से लेकर दवाई तक की सुविधा उपलब्ध होगी.

homeuttar-pradesh

अयोध्या में राम जन्मोत्सव की तैयारी, श्रद्धालुओं की सहायता करेगा हेल्प डेस्क

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||