Image Slider

Last Updated:

भारत विभाजन के बाद जब सांप्रदायिक दंगे हुए थे, तो तब उनकी मां और उनका छोटा भाई अस्पताल में भर्ती था. इस दौरान डॉक्टर्स उनकी मां और भाई का ट्रीटमेंट ठीक से नहीं कर रहे थे और इसकी वजह से उन्होंने डॉक्टर्स को मारा…और पढ़ें

मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हुआ. (फोटो साभारः पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • मनोज कुमार ने मां की खातिर डॉक्टर-नर्स को पीटा.
  • पिता की मौत के बाद मनोज कुमार डिप्रेशन में चले गए.
  • मनोज कुमार ने जीवन में संस्कारों का पालन किया.

नई दिल्ली. हिन्दी सिनेमा को ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’,’ रोटी कपड़ा और मकान’, ‘शहीद’ जैसी देशभक्ति फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अपनी फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रवाद की बात दुनिया के सामने रखते थे. उनकी फिल्मों में भारत माता की जयकार सुनने को मिलती थी. आज मनोज कुमार हमारे बीच नहीं हैं. अब उनकी यादें रह गई हैं जो बरसों बरस लोगों को उस शख्स की याद दिलाती रहेंगी जिसने संस्कारों को जिया. जितना मां भारती से प्रेम किया उतना ही अपने जन्मदाताओं से.

मनोज कुमार ने एक पुराने इंटरव्यू में उस घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि भारत के बंटवारे के दौरान सांप्रदायिक दंगे भड़के हुए थे. मनोज कुमार की मां अपने बीमार छोटे बेटे कुकू के साथ तीस हजारी अस्पताल में भर्ती थी. दंगों की वजह से अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उन्हें इलाज नहीं मिल रहा था. इलाज नहीं मिलने से उन्हें काफी समस्या हो रही थी.

Manoj Kumar Last Rites: मनोज कुमार 2-3 हफ्ते से थे बीमार, सुबह 3.30 बजे ली आखिरी सांस, कब होगा अंतिम संस्कार?

मनोज कुमार यह सब अपने आंखों के सामने देख रहे थे. मां की स्थिति देख मनोज खुद पर काबू नहीं रख पाए और डॉक्टरों और नर्सों की डंडे से पीट दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान मनोज कुमार के पिता ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. पिता ने कसम खिलवाई कि अब से कभी वो दंगा-फसाद नहीं करेंगे. बकौल मनोज उन्होंने ताउम्र उस बात का सम्मान किया.

L2: Empuraan के सामने नहीं टिकी ‘सिकंदर’! 10cr से भी कम हुआ Robinhood का कलेक्शन, चुपके से आई फिल्म ने की मोटी कमाई

मनोज कुमार के जीवन से जुड़ा एक और किस्सा है जब वह शराब के आदि हो गए थे. ज्यादा शराब सेवन करने की वजह से उनका वजन बढ़ने लगा था. मनोज डिप्रेशन में पहुंच गए थे. साल 1983 में मनोज कुमार के पिता की दुखद घटना में मृत्यु हो गई. इस खबर ने अभिनेता को अंदर से तोड़ दिया. बताया जाता है कि मनोज के पिता व्रजेश्वरी मंदिर में पूजा करने गए थे. वापस आते समय उन्होंने ड्राइवर से भयंदर खाड़ी के पास कार रोकने को कहा. इसके बाद वे नदी में फूल फेंकने के लिए पुराने पुल पर पहुंचे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह नदी में गिर गए. कई दिनों तक खोज की गई. बाद में उनका शव बरामद हुआ.

मां-पिता से अगाध प्रेम का उदाहरण हैं ये दोनों घटनाएं. इनसे पता चलता है कि भारत कुमार ने फिल्मों के किरदारों को सिर्फ निभाने में ही यकीन नहीं रखा बल्कि जीवन को जिया भी उसी अंदाज में. अपनी संस्कृति का मोह और संस्कारों के प्रति समर्पण की मिसाल थे एक्टर मनोज कुमार.

homeentertainment

मनोज कुमार ने मां की खातिर डॉक्टर-नर्स को पीटा, पिता की याद में झेला डिप्रेशन

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||