Image Slider





उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। लालकुंआ स्थित राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में गुरुवार को हवन एवं विद्या आरंभ समारोह का भव्य और आध्यात्मिक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश करना था। इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय प्रबंधक सतीश यादव एवं प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक भी इस आयोजन का हिस्सा बने। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक परंपरा के अनुसार भगवान गणेश, मां दुर्गा एवं मां सरस्वती के पूजन से हुई। इसके पश्चात प्रबंधक सतीश यादव एवं प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हवन का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गायत्री मंत्र, ‘नमो भगवते वासुदेवायÓ और अन्य वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन में आहुतियाँ अर्पित कीं। मंत्रों के प्रभाव से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।

हवन संपन्न होने के पश्चात भगवान गणेश एवं मां दुर्गा की आरती की गई तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसी क्रम में विद्यालय में विद्या आरंभ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्राथमिक कक्षा (नर्सरी से यू.के.जी.) के छोटे विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के सम्माननीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा एवं परिषद के सदस्यों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मां भगवती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने सभी उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों को चित्रकला की पुस्तकें एवं रंग वितरित किए गए, जिससे बच्चों में रचनात्मकता और कला के प्रति रुचि जागृत हो। छोटे विद्यार्थियों को रंगों के माध्यम से ‘ओमÓ की आकृति बनाना सिखाया गया, जिसे उन्होंने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ पूरा किया। यह गतिविधि बच्चों के मानसिक एवं रचनात्मक विकास के लिए प्रेरणादायक रही।

विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुडऩे का अवसर मिलता है, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों का भी विकास होता है। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने भारत विकास परिषद के सदस्यों को सम्मान उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है और वे अपने जीवन में नैतिकता एवं ईमानदारी को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विकास में सहायक रहा, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारों की भी सीख मिल सके।

इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया। राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल के इस भव्य आयोजन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें संस्कार, आध्यात्मिकता और नैतिकता का समावेश भी आवश्यक है।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||