Image Slider





-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की पहल पर टी-सीरीज से बन गई सहमति

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार शहर की समस्याओं को हल कराने में जुटे हैं। उनके प्रयास ने शहर की एक बड़ी बाधा दूर कर दी है। करीब 15 साल से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिस जमीन के चलते रास्ता अटका था, वह जमीन टीसीरीज की थी। इस सड़क के लिए जमीन देने पर टी-सीरीज प्रबंधन राजी हो गया है। अब इस सड़क का निर्माण होगा और इस पर 31 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने का मार्ग करीब 15 साल से अटका है। इस जमीन को लेकर टी-सीरीज प्रबंधन से कई बार बात हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। एक तरफ की रोड से आवागमन हो रहा था। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। सीईओ एनजी रवि कुमार इस समस्या का हल कराने में जुटे तो नतीजा भी निकल आया। सीईओ ने टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन से वार्ता की। इस मसले का हल निकल आया। कंपनी प्रबंधन सड़क के लिए जमीन देने को तैयार हो गया।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि सड़क बनाने के लिए सैद्धांतिक व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। निर्माण कंपनी का चयन निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय के बीच तीन-तीन लेन की रोड बनेगी। दोनों ओर सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज बनेगा। इसके बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नालेज पार्क 1, 2 व 3 के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||