Image Slider

Last Updated:

OYO Hotel Room Booking: OYO होटलों में रूम बुकिंग का एक पॉपुलर प्‍लेटफॉर्म है. यहां रोजाना देशभर में हजारों-लाखों लोग इसके जरिये होटल्‍स में रूम की बुकिंग कराते हैं.

OYO की तो लॉटरी लग गई, ताबड़तोड़ कमरे तलाश रहे लोग, खटाखट भरने लगा खजाना

OYO के लिए महाकुंभ किसी वरदान से कम नहीं है.

नई दिल्‍ली. दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्‍सव महाकुंभ उत्‍तर प्रदेश कि पवित्र शहर प्रयागराज में शुरू हो चुका है. लाखों की संख्‍या में लोग तीन नदियों (गंगा, यमुना और सरस्‍वती अदृश्‍य)) के संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. संगम पर श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी भी बसाई गई है. प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु ठहरने के लिए लग्‍जरी टेंट के साथ ही सस्‍ते में होटल रूम्‍स भी बुक करा रहे हैं. डिमांड में अचानक से आई उछाल के चलते होटलों का किराया भी काफी बढ़ गया है. ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी बड़ी तादाद में लोग कमरा बुक करा रहे हैं, ताकि प्रयागराज में कुछ बिताकर महाकुंभ का पूरा लुत्‍फ उठा सकें. होटल बुकिंग के लिए पॉपुलर ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म OYO के लिए महाकुंभ किसी वरदान से कम नहीं है. OYO के जरिये होटल बुक कराने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है.

ट्रैवल के साथ ही रहने की व्‍यवस्‍था कराने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर बड़ी संख्‍या में लोग जा रहे हैं. होटल में कमरों की बुकिंग की सुविधा देने वाली ऑनलाइन कंपनियों के लिए इतनी बड़ी तादाद में आने वाले ग्राहकों को संभाल पाना कतई आसान नहीं है. दरअसल, देशभर से लाखों की संख्‍य में लोग प्रयागरात पहुंच रहे हैं, ऐसे में सभी को कमरा उपलब्‍ध करवा पाना संभव नहीं है. ग्राहकों की संख्‍या बढ़ने से होटल रूम्‍स के किराये में भी काफी उछाल आया है. दूसरी तरफ, होटल रूम्‍स बुकिंग की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनियां सभी को कमरा उपलब्‍ध कराने में सक्षम भी नहीं है.

गरीबों की राजधानी…महज 8 घंटे में पहुंचा देगी दिल्‍ली से पटना, संपूर्ण क्रांति-विक्रमशिला को देगी टक्‍कर

OYO में बुकिंग रिक्‍वेस्‍ट दोगुनी
OYO के जरिये रूम बुकिंग कराने वाले लोगों की बाढ़ सी आ गई है. ‘इकोनॉमिक टाइम्‍सा’ की रिपोर्ट के अनुसार, OYO प्‍लेटफॉर्म पर प्रयागराज में होटल रूम के लिए बुकिंग रिक्‍वेस्‍ट दोगुनी हो चुकी है. आनेवाले दिनों में तादद और बढ़ सकती है. बता दें कि प्रयागराज में सोमवार को महाकुंभ का आगाज हुआ है. OYO के प्रवक्‍ता ने बताया कि महाकुंभ के दौरान रूम की बुकिंग कराने वालों की संख्‍या दोगुनी हो चुकी है. उन्‍होंने बताया कि शाही स्‍नान या अमृत स्‍नान के दौरान तो बुकिंग रिक्‍वेस्‍ट तीन गुना तक बढ़ गया. प्रवक्‍ता ने आगे बताया कि पिछले महीने की तुलना में जनवरी में ओयो होटल्‍स के पास दोगुने बुकिंग रिक्‍वेस्‍ट आए हैं.

45 दिन तक चलेगा महाकुंभ
प्रयागराज में पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है. पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ का पहला अमृत स्नान के बाद अब मेला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश शासन और प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान 45 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने की संभावना जताई है.

homenation

OYO की तो लॉटरी लग गई, ताबड़तोड़ कमरे तलाश रहे लोग, खटाखट भरने लगा खजाना

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||