Ground report:लोकल 18 की टीम ने रात में रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे का जायजा लिया. वहां मात्र तीन यात्री ठहरे हुए मिले, जो अंधेरे में अपनी रात गुजार रहे थे.
रैन बसेरे में ठहरे यात्रियों से बातचीत करते हुए
फिरोजाबाद: ठंड बढ़ने के साथ ही यूपी के फिरोजाबाद में रैन बसेरों की जरूरत बढ़ गई है. नगर निगम ने शहर के प्रमुख चौराहों और रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरों का इंतजाम किया है. हालांकि, रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरे की स्थिति दयनीय है. बिजली की सुविधा न होने के कारण यात्री अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं.
बिजली न होने से यात्री परेशान
लोकल 18 की टीम ने रात में रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे का जायजा लिया. वहां मात्र तीन यात्री ठहरे हुए मिले, जो अंधेरे में अपनी रात गुजार रहे थे. परीक्षा देने आए अखिल कुमार ने बताया, “रैन बसेरे में बिजली नहीं होने से मोबाइल चार्ज करने और ठंड से बचने में दिक्कत हो रही है. इलेक्ट्रिक हीटर भी उपलब्ध है, लेकिन बिजली के बिना उसका कोई फायदा नहीं. मजबूरी में हमें यहां रुकना पड़ रहा है.”
केयरटेकर ने बताई समस्या
रैन बसेरे के केयरटेकर पंकज शर्मा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से यहां बिजली नहीं है. अंधेरे में यात्री ठहरने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा, “निगम ने 45 दिनों के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन की मांग की थी. लेकिन बिजली विभाग ने ₹30,000 से ज्यादा का बिल बना दिया, जो निगम के बजट से बाहर है. इसी कारण अब तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है.”
ठंड में खाली पड़ी हैं सुविधाएं
रैन बसेरे में ठंड से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक हीटर और अन्य सुविधाएं तो हैं, लेकिन बिजली न होने से ये सब व्यर्थ हो गई हैं. यहां रुकने वाले यात्रियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन कम हो रही है.
निगम और बिजली विभाग पर उठे सवाल
बिजली विभाग और नगर निगम के बीच तालमेल की कमी का खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. ठंड के इस मौसम में रैन बसेरे में बिजली की अनुपलब्धता ने इसे नाममात्र की सुविधा बना दिया है.
यात्रियों की मांग
स्थानीय यात्रियों और केयरटेकर का कहना है कि निगम को तत्काल बिजली बिल का भुगतान कर सुविधा बहाल करनी चाहिए. ऐसा न होने पर ठंड के मौसम में रैन बसेरे का मकसद ही अधूरा रह जाएगा.
Firozabad,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 16:57 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||