हज और उमराह करना इस्लाम धर्म में महत्वपूर्ण धार्मिक कर्तव्य माने जाते हैं. हज हर सक्षम मुसलमान पर जीवन में एक बार करना फ़र्ज़ ( अनिवार्य )होता है.जबकि उमराह वैकल्पिक है
अलीगढ़: हज और उमराह करना इस्लाम धर्म में महत्वपूर्ण धार्मिक कर्तव्य माने जाते हैं. हज हर सक्षम मुसलमान पर जीवन में एक बार करना फ़र्ज़ ( अनिवार्य ) होता है, जबकि उमराह वैकल्पिक है लेकिन इसे भी बहुत पुण्य का कार्य माना जाता है. दोनों ही यात्राएं सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहर में की जाती हैं, लेकिन इन दोनों मे काफ़ी फर्क होता है. इन्ही बातों को जानने के लिए लोकल 18 की टीम ने इस्लामिक स्कॉलर मौलाना उमेर खान से बात की.
हज और उमराह का खर्च
जानकारी देते हुए इस्लामिक स्कॉलर मौलाना उमेर खान ने बताया कि हज और उमराह के खर्च में कई चीजें शामिल होती हैं. जैसे वीजा शुल्क, हवाई टिकट, आवास, परिवहन, भोजन और एजेंटों की सेवाएं. खर्च का अनुमान यात्रा की श्रेणी, सुविधा और मौसम के आधार पर बदलता है. अगर बात हज की की जाए, तो हज का खर्च, हज की यात्रा इस्लामी कैलेंडर के ज़िलहिज्जा महीने में होती है. सरकारी योजनाओं और कई निजी एजेंसियों के ज़रिए से यह यात्रा की जा सकती है, जिसमे करीब ₹3 लाख से ₹5 लाख तक का खर्च आता है.मौलाना उमेर खान ने कहा कि उमराह का खर्च की की जाये तो उमराह साल के किसी भी समय किया जा सकता है. इसके लिए खर्च ₹50,000 से ₹2 लाख तक हो आता है. जो उमराह करने वाले की यात्रा की श्रेणी और सुविधा पर निर्भर करता है.
कैसे करें बुकिंग
मौलाना उमेर खान ने बताया कि हज के लिए भारत सरकार या मान्यता प्राप्त एजेंट के माध्यम से राजस्ट्रेशन करना होता है. उमराह के लिए भी एजेंट या ऑनलाइन बुकिंग का सहारा लिया जा सकता है.इसके लिए पासपोर्ट, वीजा, और यात्रा के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखें. उन्होंने कहा कि हज और उमराह न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि आध्यात्मिक और भावनात्मक अनुभव भी है. हज या उमराह की यह यात्रा करते समय धैर्य और समर्पण का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है.
Aligarh,Aligarh,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 13:19 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||