पैरेंट्स ने शनिवार को धनबाद डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात कर इसकी शिकायत की।
झारखंड के धनबाद में प्राइवेट स्कूल में करीब 100 छात्राओं की शर्ट्स उतरवाईं गईं। उन्हें बिना शर्ट ही घर भेजा गया। छात्राओं के परिजनों ने शनिवार को धनबाद कलेक्टर से मुलाकात कर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
दरअसल, घटना 9 जनवरी की है। 11वीं और 10वीं की छात्राओं के फाइनल एग्जाम से पहले होने वाले प्री-बोर्ड के एग्जाम चल रहे थे। एग्जाम के आखिरी दिन ‘पेन डे’ पर छात्राओं ने एक-दूसरी शर्ट्स पर मैसेज लिखे।
छात्राओं के ऐसा करने से स्कूल प्रिंसिपल नाराज हुईं। आरोप है कि उन्होंने करीब 100 छात्राओं की शर्ट्स उतरवाईं। उन्हें बिना शर्ट घर जाने दिया। छात्राएं केवल ब्लेजर में घर पहुंचीं।
धनबाद कलेक्टर माधवी मिश्रा ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर एम देवाश्री ए सी का कहना है कि उन पर लगे आरोप गलत है।
अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विधायक रागिनी सिंह ने घटना को बताया शर्मनाक
पैरेंट्स का आरोप है कि 11वीं की छात्राओं से 10वीं कक्षा की स्टूडेंट्स के शर्ट उतरवाए गए। साथ ही कहा गया कि सभी पैरेंट्स को फोन कर एक-एक शर्ट मंगवाओं तब स्कूल से जाने दिया जाएगा। कई बच्चियां बिना शर्ट के केवल ब्लेजर पहन कर ही घर पहुंची और खूब रोईं।
वहीं, पैरेंट्स स्थानीय विधायक रागिनी सिंह के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे। विधायक रागिनी सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताते हुए कहा कि वे अभिभावकों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगी।
डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। एक जांच कमेटी बनाई गई है, जो भी इसमें फाइडिंग्स होगी, उसपर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। जरूरत पड़ेगी तो इसमें एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। -माधवी मिश्रा, डीसी, धनबाद
ये भी पढ़िए
झरिया विधायक के कार्यालय पर हमला:रागिनी सिंह के दफ्तर में तोड़फोड़ और फायरिंग, सामान चोरी; विरोधियों पर आरोप
भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि वह सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद औपचारिक शिकायत दर्ज करेंगी।
धनबाद के झरिया में भाजपा विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर शनिवार की सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया। कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना में कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और फायरिंग भी की गई। हमलावरों ने कार्यालय से कंप्यूटर समेत कई सामान भी चुरा लिए। पढ़िए पूरी खबर…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||