Indian Railways News- जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने प्रयागराज जंक्शन से दो तस्करों को पकड़कर उनके पास से 369 कछुए बरामद किए गए हैं. इनकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये लग रही है.
प्रयागराज. प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन लगा था. कुछ यात्री प्लेटफार्म पर बैठे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तो कुछ सोए हुए थे. यहां पास बोरे रखे थे. तभी उनमें हलचल शुरू हो गयी. यह देखआसपास बैठे यात्री दूर भागे. इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गयी. जवान मौके पर पहुंचे और बोरे का मुंह खोला. देकर दंग रहे गए. जीआरपी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रयागराज डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार के अनुसार कुंभ की वजह से प्रयागराज के सभी स्टेशनों में चौबीसों घंटे गश्त की जा रही है. सीसीटीवी की मदद से हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.
प्रयागराज जंक्शन में शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल( आरपीएफ) के उप निरीक्षक ओमप्रकाश एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के उप निरीक्षक राजवीर सिंह यादव ने टीम के साथ गश्त पर थे. उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर पांच पर कुछ हलचल दिखी. जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंचे. वहां पर कई बोरे रखे थे, इनमें से कई हलचल दिख रही थी. इस वजह से आसपास बैठे यात्री दूर भाग रहे थे. वहीं पास में बोरे के साथ सलमान एवं अरबाज दोनों निवासी जगदीशपुर, अमेठी उत्तर प्रदेश बैठे थे. इनसे पूछताछ की गयी तो मामला सामने आया जानकर चौक गए. तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गयी. वो भी मौके पर पहुंचे.
बोरों के खुलते ही सामने आया राज
जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बोरों के मुंह पर बंधी रस्सी को खोली, तो अंदर देखकर दंग रह गए. 16 बोरों में दुर्लभ प्रजाति के 369 कछुओं बरामद हुए. बाजार में इनकी अनुमानित कीमत 3,70,000 रुपये है.
दोनों अभियुक्तों एवं बरामद कछुओं को राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के माध्यम से वन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||