- कॉपी लिंक
शुक्रवार को CM फडणवीस एक कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर पहुंचे थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP (SP) चीफ शरद पवार की तारीफ करते हुए उन्हें राजनीतिक का चाणक्य बताया है। दरअसल, पवार ने 9 जनवरी को RSS की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ‘RSS की वजह से भाजपा चुनाव जीती। हमें भी उनके जैसा कैडर बनाना होगा।’
फडणवीस ने कहा- शरद पवार चाणक्य हैं। उन्होंने महसूस किया होगा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की ओर से फेक नैरेटिव फैलाया गया था, जो विधानसभा चुनावों में पंचर हो गया। पवार को पता है कि यह शक्ति (RSS) लगातार राजनीति नहीं करती है, ये राष्ट्र का निर्माण कर रही है। कई बार अपने विरोधी की भी तारीफ करनी पड़ती है, इसी वजह से RSS की तारीफ की होगी।’
उन्होंने शरद पवार और उनके भतीजे डिप्टी CM अजित पवार के एक होने की चर्चा पर कहा- पिछले 5 साल में महाराष्ट्र की राजनीति में जो भी घटनाएं घटी हैं, उससे ये समझना चाहिए कि राजनीति में कुछ भी मुमकिन है। उद्धव वहां (कांग्रेस के साथ) जा सकते हैं, अजित यहां आ सकते हैं। कोई अगर दावा करें कि ऐसा नहीं होगा, तब राजनीतिक परिस्थितियां तुम्हें कहां ले जाकर बिठा देगी इसका भरोसा नहीं है।’
फडणवीस शुक्रवार को नागपुर में RSS के वरिष्ठ स्वयंसेवक विलास फडणवीस की स्मृति में आयोजित पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे।
9 जनवरी को शरद पवार ने RSS की तारीफ की थी शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की भारी जीत का श्रेय RSS को दिया था और उनकी तारीफ की थी। गुरुवार 9 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनावों में हार का मंथन कर रहे थे। इस दौरान शरद ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में हमें अच्छी सफलता मिली थी। उसके बाद हमारे कार्यकर्ता गाफिल हो गए, और समझने लगे कि विधानसभा चुनाव तो हम आसानी से जीत लेंगे।’
उन्होंने कहा- विधानसभा चुनाव में महायुति के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की। उसकी मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पूरी मेहनत से जुटा। RSS ने रणनीति बनाकर काम किया। घर-घर जाकर हिंदुत्व का प्रचार किया। मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित किया। जिसका परिणाम हम सबके सामने है।
महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
महाराष्ट्र के मंत्री बोले- EVM मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला: कहा- मैं कट्टर हिंदू, मुझे हराने सऊदी-मुंबई से फंडिंग हुई
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने 10 जनवरी को सांगली में कहा कि हम EVM की वजह से चुनाव जीते हैं और इससे कभी इनकार नहीं किया। विपक्ष EVM का मीनिंग नहीं समझा। इसका मतलब है- ‘एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला’। चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है। मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था।’ पूरी खबर पढ़ें…
राउत बोले- कांग्रेस बताए I.N.D.I.A. ब्लॉक वजूद में है या नहीं, हम अपने रास्ते चुन लेंगे, गठबंधन टूटा तो दोबारा नहीं बनेगा
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने 10 जनवरी को कहा, ‘यदि I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगियों को लग रहा है कि अब इसका कोई वजूद नहीं है तो इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था और अब इसका वजूद नहीं है तो कांग्रेस इसकी घोषणा कर दे, हम अपने-अपने रास्ते चुन लेंगे।’ पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||