Success Story: बीटेक पास किसान मजे से नौकरी कर रहा था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उसने खेती-किसानी करना शुरू कर दिया. अब उनको लाखों का मुनाफा हो रहा है.
खेती से कमा रहा लाखों रुपए
Success Story: बीटेक करने के बाद जब इस युवा की किसी से मुलाकात हुई तो केवल एक घंटे के बातचीत में इसने अपनी नौकरी तक छोड़ डाली. सीधे घर आकर किसानी में लग गया. न केवल खेती को एक अलग आयाम दिया बल्कि 10 लोगों के लिए रोजगार का बड़ा साधन भी बने. गाय पर आधारित यह कृषि हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है. यहां तक की आसपास के लोग भी खेती के तरफ रुख करते दिखाई दिए हैं.
नौकरी छोड़ शुरू की खेती-किसानी
युवा किसान का नाम दुष्यंत कुमार सिंह है. उन्होंने ने कहा, ‘मैं बसंतपुर बलिया का रहने वाला हूं. 2017 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक पास करने के बाद 1 साल बैंगलोर में जॉब की.’ अचानक दुष्यंत को कृषि क्षेत्र के मशहूर के चेहरा सुभाष पालेकर से मुलाकात हुई. केवल 1 घंटे के बातचीत ने कमाल कर दिया. दुष्यंत अपनी नौकरी छोड़ गांव आकर खेती करना शुरू कर दिए.
खेती को दे रहे अलग आयाम
दुष्यंत आलू की प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. इसे कुफरी सिंदूरी प्रजाति के नाम से जाना जाता है. आलू की खेती कुल साढ़े तीन बीघे में की गई है. दुष्यंत खेती के लिए बाजार से गुड़ के अलावा कुछ भी नहीं खरीदते हैं. उनकी खेती गाय पर आधारित है. इन्होंने कहा कि किसानी में बाजारू खाद का उपयोग नहीं किया जाता है. बावजूद इसके बंपर पैदावार के साथ शुद्ध चीज मिलता है.
17 देसी गाय का कर रहे पालन
दुष्यंत ने बताया कि खेती को संपन्न करने के लिए उन्होंने 17 देसी गंगातीरी नस्ल की गायों को भी पाले हुए हैं. इन्हीं गायों से वह पंचगव्य, कृपामृत, जीवामृत, बिजामृत और कंपोस्ट जैसे तमाम पोषक तत्वों से भरपूर खाद बनाते हैं. गाय के द्वारा मिले खाद को ही खेती में डालते हैं. यहां तक दुष्यंत लगभग 10 लोगों को रोजगार भी दिए है जो प्रतिदिन खेत में काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें – न गाय-न भैंस…दूध देने की असली मशीन तो ये बकरी है, वो भी बहुत गाढ़ा, कम मेहनत में होगी मोटी कमाई
लाखों में हो रही मुनाफा
फिलहाल वो खेती बहुत खुशी से कर रहे है. कुफरी सिंदूरी एक बीघे में 120 क्विंटल की उपज देती है. इसके हिसाब से साढ़े तीन बीघे में 420 क्विंटल की उपज मिलने की संभावना होती है. अगर 350 क्विंटल के हिसाब से भी देखे तो दुष्यंत ने कहा कि कम से कम ₹40 किलो के हिसाब से बिकती है यानी कम से कम 14 लाख रुपए का टर्नओवर होता है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||