झांसी डिवीजन में ट्रेन नंबर 22537, 20104, 15066, 15024, 51803, 51804, 11123, 12591 की जांच की गई. अभियान का उद्देश्य यात्रियों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अनियमित और बगैर टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ना था. इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 66 यात्रियों से कुल 49150 रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले 98 यात्रियों से 48920 रुपये जुर्माना वसूले गए. पूरे दिन चलाये गए इस अभियान में कुल 164 अनियमित यात्री पकड़े गए, जिनसे 97070 रुपये राजस्व वसूला गया.
यात्रियों को कर रहा था परेशान
इस दौरान एसी कोच में बैठा एक यात्री आसपास बैठे यात्रियों को परेशान कर रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत टीटी से की. टीटी ने टिकट मांगा तो उस पर रौब झाड़ने लगा. आरपीएफ के आने के बाद पूछताछ शुरू की गयी तो पता चला कि आपराधिक प्रवृत्ति का था. इसके बाद कोच में हलचल मच गयी. उसे जीआरपी को सौंपा गया.
ओरछा स्टेशन में जांच हुई
ओरछा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा और अनियमित गतिविधियों पर रोकथाम के लिए एक सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कुल 150 यात्रियों को विभिन्न अनियमितताओं के लिए पकड़ा गया, जिनसे 94,865 रुपये का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया. साथ ही यात्रियों को यह समझाया गया कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है. रेलवे ने यात्रियों से अपील है कि वे रेलवे के नियमों का पालन करें, यात्रा के लिए वैध टिकट लें.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jhansi news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 17:39 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||