- कॉपी लिंक
दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को बेड में छिपा दिया। वह पत्नी के शव को काटकर उसके टुकड़े करने वाला था, पर डर की वजह से शव को छिपा कर फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि 26 साल की दीपिका चौहान का शव शुक्रवार को साउथ-वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में एक बॉक्स बेड के अंदर मिला।
झगड़े के बाद 29 दिसंबर के गला घोटा
शव के मुंह पर सफेद टेप लिपटी हुई थी ताकि उसके सड़ने की प्रक्रिया धीमी हो सके। हाथ-पैर भी बंधे हुए थे। जांच में पता चला कि मृतिका दीपिका एक स्पा में काम करती थी। उनकी शादी धनराज नाम के शख्स से हुई थी जो बाइक टैक्सी (ओला और उबर) चलाता था। धनराज शराबी था और अपना सारा पैसा अपनी लत पर खर्च कर देता था और दीपिका उसके खुद के पैसों से घर चलाती थी। 29 दिसंबर 2024 को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी।
आरोपी के जनकपुरी घर में पुलिस ने छानबीन की।
UPI पेमेंट से पता चली आरोपी की लोकेशन
पुलिस ने महिला के पिता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि हत्या के बाद आरोपी ने 3 जनवरी को जनकपुरी में UPI भुगतान किया था। जिससे उसके रूट का पता चला। धनराज ने नया मोबाइल और सिम कार्ड भी खरीदा था। नए नंबर की लोकेशन पंजाब के अमृतसर में ट्रेस की गई। पता चला की आरोपी वापस दिल्ली की ओर आ रहा है। पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया।
शव को ठिकाने लगाने का तरीका सीखने के लिए देखे यूट्यूब वीडियो
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने कहा कि धनराज अपनी पत्नी की किसी दूसरे व्यक्ति से दोस्ती से नाखुश था और उसने दोस्त की भी हत्या करने की योजना बनाई थी। शव को ठिकाने लगाने का तरीका सीखने के लिए आरोपी धनराज ने यूट्यूब पर वीडियो देखे थे और अपने दोस्तों से मदद भी मांगी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
पुलिस के मुताबिक 3 जनवरी को शव के टुकड़े करने का सामान लेने आगरा गया। फिर वापस लौटा। रात को जयपुर गया। 4 जनवरी की दोपहर वहां से भी लौट आया और अमृतसर निकल गया। 5 जनवरी को वह पत्नी के दोस्त की हत्या करने के लिए दिल्ली आ रहा था। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच की जी रही है।
………………………………………..
दिल्ली क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें-
दिल्ली में कार ने कॉन्स्टेबल को 10 मीटर घसीटा, मौत:स्पीड कम करने को कहा था, इसी बात पर टक्कर मारी; 4 दिन में दूसरी घटना
ये घटना का CCTV फुटेज है, जिसमें कार कॉन्स्टेबल को टक्कर मारते दिख रही है। हालांकि, दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज की एक घटना में पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। घटना वीना एन्क्लेव के पास 28-29 सितंबर की देर रात करीब सवा दो बजे हुई, जब ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल अपनी बाइक नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस, बेटा हत्यारा निकला:मां-बाप, बहन का गला रेता; बहन के नाम प्रॉपर्टी होने के डर से साजिश रची
दिल्ली के नेब सराय में 4 दिसंबर को पति-पत्नी और बेटी की घर में हत्या हुई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली के नेब सराय में 4 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा हो गया है। परिवार के 20 साल के बेटे अर्जुन ने ही पिता राजेश कुमार (51), मां कोमल (46) और बहन कविता (23) के मर्डर की साजिश रची थी। हत्या के बाद वो रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर चला गया। वापस आने के बाद उसने शोर मचाया और पड़ोसियों को परिवार वालों की हत्या होने की बात बताई। पढ़े पूरी खबर
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||