Image Slider

अयोध्या. इंडियन मुस्लिम लीग नेता कौसर हयात खान ने देश के बहुसंख्यक को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि देश के बहुसंख्यक आतंकवादी हैं. इतना ही नहीं हयात ने कहा पहले बाबरी थी फिर काशी मथुरा जुड़े और अब बहुसंख्यक आतंकवाद के जरिए संभल का नाम भी जोड़ रहे हैं. इसके बाद हयात के इस बयान पर अयोध्या के संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व भाजपा सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि इस देश के आतंकवादियों ने मुगल काल में 80 फ़ीसदी से ज्यादा मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया था.

डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि आतंकवाद में मुस्लिम धर्म के लोग अरेस्‍ट होते हैं. दूसरी तरफ राष्ट्रवादी बाल संत दिवाकर आचार्य ने कहा कि हयात का यह बयान निंदनीय है ऐसे आतंकवादी मानसिकता के लोग को देश से बाहर निकालने की जरूरत है. ऐसे लोगों को पाकिस्तान जाना चाहिए. राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि इस देश के आतंकवादियों ने मुगल काल में 80% मंदिरों को तोड़कर मस्जिद का  निर्माण किया था.

औरंगजेब और बाबर ने मंदिरों को तुड़वाया, लेकिन अब
इतिहास बताता है कि औरंगजेब और बाबर ने कितने मंदिरों को तुड़वाया था. देशभर के बड़े मंदिरों को तुड़वाकर वहां पर मस्जिद का निर्माण कराया गया था; अब अगर बहु संख्यक हिंदू समाज मस्जिदों में मंदिर ढूंढता है तो क्या है खराबी? अब वह समय नहीं रह गया कि हम हर मस्जिद में मंदिर ढूंढे. आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने भी बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि हर मस्जिद में मंदिर ढूंढना बंद करें. मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं, लेकिन जिन भी मस्जिदों में देवी देवताओं की मूर्तियां है और उन पर मस्जिद बनाई गई है. उसके मुसलमान से निवेदन है मस्जिद पर अपना दावा छोड़कर एक मिसाल प्रस्‍तुत करें.

सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास
उन्‍होंने कहा कि बहुसंख्यक हिंदू समाज कभी भी आतंकवादी नहीं रहा है. जब भी पकड़ा गया तो कोई आतंकी तो वह मुसलमान ही पकड़ा गया है. जहां इस्लाम है, वहां आतंकवाद है. इस्लाम को चाहिए कि आतंकवाद पर प्रतिबंध लगाने के लिए ऐसे लोगों पर लगाम लगाए. जो इस तरह की बात करके हिंदू और मुसलमान को आपस में लड़ाना चाहते हैं. पीएम मोदी का नारा है कि सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास. बहुसंख्यक हिंदू समाज ना कभी आतंकवादी था ना आतंकवादी रहेगा केवल आतंकवाद ही मुसलमान के स्वरूप में जाते हैं पकड़े, इसीलिए उनके मन में चिढ़ है कि रामलला का मंदिर कैसे बन गया, काशी विश्वनाथ कैसे मिल गया और कैसे मिल गया मथुरा कृष्ण भूमि, इसीलिए वे हिंदू समाज को आतंकी कह रहे हैं.

कौसर हयात की आतंकवादी मानसिकता 
राष्ट्रवादी बाल संत दिवाकर आचार्य जी महाराज ने कहा कि कौसर हयात का बयान निंदनीय है. ऐसे आतंकवादी मानसिकता के लोग बाबर औरंगजेब और सिकंदर की मानसिकता से जन्म लेते हैं  सामाजिक सौहार्द को निष्ठा करके अपनी मनसा को कर रहे हैं व्यक्त, 40000 मठ मंदिर हैं इसको कर लें कौसर हयात, नोट जब तक 40000 मंदिर नहीं हासिल करने का हिंदू समाज तब तक नहीं करेगा आराम विश्राम,संविधान के दायरे में रहकर लड़ेगा लड़ाई,अगर उनको लगता है कि हिंदू है,आतंकवादी मानसिकता है तो सुधारे अपनी सोच,

Tags: Ayodhya, Ayodhya Big News, Ayodhya City News, Ayodhya latest news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||