कानपुर: कानपुर और आसपास के लगभग 15 जनपदों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. अब उन्हें गुर्दे की किसी भी समस्या के इलाज के लिए दिल्ली- मुंबई जैसे बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि कानपुर महानगर में उन्हें गुर्दे से जुड़ी हर समस्या का सफल इलाज मिलेगा. इतना ही नहीं गुर्दा प्रत्यारोपण भी कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में जल्द ही शुरू होगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार और नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन द्वारा कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज को गुर्दा प्रत्यारोपण की मंजूरी दी गई है. इसके बाद अब मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजिस्ट और यूरोलॉजिस्ट की तनाती हो गई है. इसके साथ ही यहां डीएनबी और डीएम कोर्स की मंजूरी भी मिल गई है, जिससे यहां पर अब गुर्दे के एक्सपर्ट डॉक्टर भी तैयार हो सकेंगे और लोगों को यहां पर सुपर स्पेशलिटी इलाज भी मिल सकेगा. इसके साथ ही गुर्दा प्रत्यारोपण की भी शुरुआत यहां पर हो सकेगी, क्योंकि कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में से एक है.
मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई तैयारी
कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि कानपुर के लिए बड़े खुशी की बात है कि अब हमारे मेडिकल कॉलेज में गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है. इससे प्रदेश भर के मरीज को काफी लाभ मिलेगा. इसके लिए हमने तैयारी शुरू करनी शुरू कर दी है हमें प्रदेश सरकार और नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन की ओर से मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय मंत्रालय की संतुष्टि और बजट की मंजूरी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मेडिकल छात्रों के लिए भी एक अच्छी खबर है आप उन्हें यहां पर डीएनबी और डीएम कोर्स करने का मौका मिल सकेगा.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||