हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात थाना कैंट इलाके के कांधरपुर गांव की है, जहां का रहने वाला रोहित बरेली की एक निजी कंपनी में काम करता था. रोहित जब काम पर जाता था तो पत्नी आरती घर में अकेली रह जाती थी. इस दौरान पत्नी आरती सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी. इसी दौरान उसकी अनुज नाम के एक नाबालिग लड़के से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी की दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की कसमें खा ली. औपति रोहित के ड्यूटी पर जाने के दौरान दोनों अक्सर मिलने-जुलने लगे.
इस बात की जब जानकारी जब रोहित को हुई तो उसने इसका विरोध किया और आरती के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया. आरती को यह बेहद नागवार गुजरा. उसने अपने प्रेमी को सारी बात बता दी. दोनों ने रोहित को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच दिया. अब से ठीक 1 साल पहले 7 जनवरी 2023 को आरती ने फोन करके प्रेमी को अपने घर बुला लिया. प्रेमी अपने एक जिगरी दोस्त को साथ लेकर आरती के घर पहुंचा. रात के अंधेरे में आरती ने घर खोल दिया और अंदर पहुंचकर दोनों ने रोहित की हत्या कर दी.
घर चलाने के लिए बना होमगार्ड, फिर ऐसा हुआ, बड़े-बड़े अधिकारी करने लगे सैल्यूट, राज जानकर मचा हड़कंप
घटना के दौरान जब पति रोहित तड़पा तो पत्नी ने खुद पति के पैरों को दबा लिया. प्रेमी ने हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर बाइक से लाश को जंगल में फेंक दिया. घर के अंदर बिखरे खून को पत्नी आरती ने धोकर साफ कर दिया. कहते हैं कि अपराधी के कितना भी चालाक क्यों ना हो, पकड़ा ही जाता है. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पत्नी आरती को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गई . उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. फिलहाल अदालत ने पति रोहित की हत्या के जुर्म में पत्नी आरती को उम्र कैद की सजा सुनाई है और 15000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. प्रेमी और उसके दोस्त को नाबालिग होने के चलते दोनों पर अभी अदालत में मुकदमा चल रहा है. गिरफ्तार पत्नी को सजा भुगतने के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
Tags: Bareilly news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 24:00 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||