जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन बाजार का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सिपाही ने दुकान बंद करवाने तक की धमकी दे डाली. फिर बिना बिल चुका कर ही वापस चला गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नाराज दुकानदार ने सिपाही को सबक सिखाने के लिए चखने वाले के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला. फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सिपाही संदीप तिवारी पर वर्दी की गलत इस्तेमाल और अनुशासनहीनता का आरोप लगा रहे है. पूरा मामला जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के शराब ठेके का है.
दुकानदार ने लगाया आरोप
दुकानदार का आरोप है कि सिपाही पुलिस की वर्दी में शराब खरीदने दुकान आया था. इस दौरान उन्होंने चखना लिया. फिर पैसे देने से साफ मना कर दिया. इतना ही नहीं सिपाही ने धमकी भी दी. बताते हैं कि कुछ दिन पहले इसी थाने के कुछ सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप लगा था. एक्शन लेते हुए उनको लाइन हाजिर कर दिया गया था.
सिपाही पर हो सकता है एक्शन
चर्चा है कि वर्दी में शराब खरीदने आए सिपाही पर कार्रवाई हो सकती है. उन्हें लाइन हाजिर किया जा सकता है. पुलिस के सीनियर अधिकारियों की मानें तो मामले की जांच की जाएगा. अगर सिपाही पर दोष सिद्ध हो जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Jaunpur news, UP news, UP police, Viral video
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 17:35 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||