Image Slider

Gende Ke Phool Ki kheti: बागपत की बरनावा गांव में पारंपरिक खेती छोड़कर किसान इस समय फूलों की खेती कर रहे हैं. इस गांव के 90% से अधिक किसान गेंदे के फूल की खेती करते हैं, जिससे उन्हें अन्य फसलों के मुकाबले तीन गुना मुनाफा होता है. इस गांव में लगातार फूलों की खेती को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. बरनावा गांव के किसान मुकेश त्यागी ने बताया कि 10 वर्ष पहले वह उगाई गेहूं धान और अन्य प्रकार की फसलों की उगाई करते थे, लेकिन समय की बचत करने और मुनाफा बढ़ाने के प्रयास में उन्होंने फूल की खेती करना प्रारंभ किया.

गेंदे के फूल की खेती
शुरुआत में करीब 10% लोगों ने इस फूल की खेती की शुरुआत की थी और आज के समय में 90% किसान फूल की ही खेती कर रहे हैं. अधिकतर गेंदा फूलों की खेती करते हैं. गेंदा के फूल दो प्रकार के इस गांव में उगाए जाते हैं और यहां के किसान दिल्ली मंडी में इन फूलों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

लाखों रुपये होती है कमाई
किसान मुकेश कुमार ने बताया कि अन्य फसलों से तीन गुना मुनाफा होता है और रोजाना किसान के पास पैसा आता है. अन्य फसलों में इस तरह का मुनाफा नहीं मिलता और नुकसान की संभावना भी अधिक रहती है और आज के समय में 90% किसान सालाना लाखों रुपए का मुनाफा कमाते हैं और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने का भी काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें – इन ‘बाहुबली’ गाय-भैंस का करें पालन…रोज देंगी 20 लीटर दूध, घर बैठे डबल हो जाएगी इनकम

उन्होंने कहा कि अगर उनके नजदीक में कोई फूल मंडी खुल जाए तो उनकी इनकम अधिक हो जाएगी और समय की भी बड़ी बचत होगी. फिलहाल इस गांव में लोग फूलों की खेती को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं.

Tags: Agriculture, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||