-सर्द रातों में दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था यूपी की शराब
उदय भूमि
गाजियाबाद। जनपद में अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। प्रचंड गर्मी हो या फिर कड़ाके की ठंड होने के बाद भी आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ रातों में भी सड़कों पर पहरा देने के साथ-साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश देती नजर आ रही है। नववर्ष में सरकारी खजाने को भरने और शराब तस्करों पर कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिस कारण इस वर्ष सरकारी खजाने में पहले से अधिक इस बार बढ़ोत्तरी हुई है। यह इसलिए कि बाहरी राज्यों की शराब पर सख्ती होने के बाद इस बार भी शराब माफिया की जिले में गाल गलने नहीं दी। 24 घंटे सख्त पहरा होने और क्षेत्र में चोरी छिपे शराब तस्करी पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीम ने पिछले एक माह पूर्व से ही इस बार अपनी तैयारियां तेज कर दी थी। इस बीच ग्राहकों से अवैध रूप से खर्चा-पानी के नाम पर वसूली करने वाले विक्रेताओं पर भी अपना शिकंजा बरकरार रखा।
आबकारी विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीदने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। जैसे ही इसकी भनक आबकारी विभाग को लगी तो बिना देरी किए तस्कर को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया और शराब तस्करी की पुष्टि और तस्कर को रंगेहाथ दबोचने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने पहले अपने मुखबिर तंत्र को भेजा। जैसे ही मुखबिर तंत्र ने शराब तस्करी की पुष्टि की तो टीम ने तस्कर को मौके से रंगेहाथ शराब समेत दबोच लिया।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग कर रही है। गुरुवार देर रात आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर कल्लूपुरा पक्का तालाब आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान पक्का तालाब के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे निशांत बेदी पुत्र जॉनी निवासी बॉम्बे कॉलोनी नंदग्राम को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से यूपी मार्का के 35 पौवे अवैध देशी शराब मिस इंडिया बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह दिन में मजदूरी का काम करता है। दिन में ही लाइसेंसी दुकानों से शराब के पव्वे खरीद कर उसे एकत्र कर छिपा देता था। जब रात में दुकान बंद हो जाती तो उसी शराब को क्षेत्र के लोगों को महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||