-अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष का इंदिरापुरम में हुआ भव्य स्वागत
गाजियाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मितल व उनके टीम के इंदिरापुरम आगमन पर शुक्रवार को वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रदीप मितल ने अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी टीम को दी व आगामी कार्यक्रम से अवगत कराया। प्रदीप मितल ने 5 जनवरी को दिल्ली में होने वाले अग्र अलंकरण समारोह में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा देश में 22 करोड़ वैश्य आर्थिक विकास तथा संपन्नता की मुख्य धुरी है। वैश्य समाज किसी की दया पर नहीं अपितु स्वाभिमान के साथ जीना जानता है। दुनिया भले ही आरक्षण की मांग करें, लेकिन वैश्य समाज की प्रतिभा आज भी बिना किसी के मोहताज हुए स्वाभिमान के साथ मजबूती से जीवन जीती है। वैश्य एकता के लिए तथा परिवार की एकजुटता के लिए मैं के स्थान पर हम का उपयोग करें।
मैं में अहम होता है और हम में उदारता भावना दिखाई देती है। यह वैश्य समाज के स्वभाव में होना चाहिए। हमें वैश्य समाज की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मंथन करने की आवश्यकता है। हम सब को एक होना है, एक साथ चलना है तभी हमारे समाज का उत्थान होगा। वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष अनिल जैन एवं संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा देश की अर्थ व्यवस्था में वैश्य समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन वैश्य समाज में बिखराव होने के कारण उन्हें वह सम्मान नहीं मिलता। स्वाभिमान से जीने के लिए वैश्य अग्रवाल परिवार नाम का संगठन बनाया गया। संगठन का उद्देश्य किसी से लडऩा नहीं है। चूंकि संगठन में शक्ति होती है।
इस दौरान वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयोजक प्रदीप गुप्ता, ट्रस्ट अध्यक्ष श्रवण गर्ग, महामंत्री सीए शिव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेमंत गुप्ता, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, परिवार महासचिव विमल अग्रवाल, शिव मितल, पंकज बंसल, मुकेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, सीए रोहित गुप्ता, विरेन्द्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रदीप आर्य, अशोक अग्रवाल,डॉ अनुपमा गुप्ता, अंजु अग्रवाल, आशिमा तायल, इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||