इस बार परीक्षा केवल बापू परीक्षा परिसर में नहीं, बल्कि पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इन केंद्रों पर कुल 12,012 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जो 13 दिसंबर की परीक्षा में उपस्थित थे.
नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों की चिंता
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथियां और प्रश्नपत्र होने से कठिनाई का लेवल अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में यह तय करना चुनौतीपूर्ण होगा कि किस तिथि का प्रश्नपत्र सरल था और किसका जटिल. उन्होंने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर अपनी असहमति जताई है.
परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था
13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में करीब 17,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 12,012 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए थे. अब इन अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पटना में 22 केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी एग्जाम सेंटर की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. पटना जिला प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें निम्नलिखित प्रावधान शामिल हैं.
24 स्थाई मजिस्ट्रेट, 22 ज़ोनल मजिस्ट्रेट और 7 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं.
कंट्रोल रूम में 14 मजिस्ट्रेट रिज़र्व में रखे गए हैं.
परीक्षा केंद्रों के आसपास धरना-प्रदर्शन या 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है.
इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
BPSC 70th Exam Center List
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. परीक्षा के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए यह कदम उठाए गए हैं. परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने निर्धारित केंद्रों पर समय से पहुंचें और परीक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें…
NIT से B.Tech की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बने IAS, अब Aadhar में मिली ये जिम्मेदारी
UPSC EPFO का फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||