Image Slider

हाइलाइट्ससंभल मामले पर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी.लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढना गलत.

पटनाः उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों सुर्खियों में है. क्योंकि इस जिले के अधिकांश इलाकों में खुदाई चल रही है, जिसके जरिए बावड़ी, कूप और मंदिर ढूंढा जा रहा है, जिसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष इसको राजनीति बता रहा है तो वहीं राज्य सरकार इसको सही ठहरा रही है. इस बीच एक निजी चैनल ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से संभल के मुद्दे को लेकर सवाल किया, ‘क्या मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढना सही है या गलत?’

इस सवाल का जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘बिल्कुल ये सब गलत बात है. इस तरह तलाशना, मंदिर है, मस्जिद है, जो भी है, उसको खत्म करके आगे बढ़ना चाहिए देश को, सब लोगों को.’ वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पिछले महीने संभल में जानबूझकर हिंसा कराने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उसे ‘षड्यंत्रकारी’ पार्टी करार दिया.

यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री का कोई विजन नहीं है. भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट कर रही है. सत्ता का दुरुपयोग करती है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रशासन का इस्तेमाल करती है.’ उन्होंने कहा, ”संभल की घटना भाजपा सरकार ने जानबूझकर करायी है. संभल में प्रशासन ने निर्दोष लोगों की जान ले ली. प्रशासन और अधिकारी दबाव में काम कर रहे है.’

गुरुवार को संभल के महमूद का सराय में प्रशासन को एक नया कुआं मिला है, जिसे खोदा जा रहा है. इस कुएं पर कब्जे का आरोप लगा है. महमूद का सराय के इस कुएं को लेकर काफी समय से दो पक्षों के बीच विवाद था. आरोप था कि एक समुदाय के लोगों ने कुएं को पाटकर कब्जा किया था. जिलाधिकारी तक शिकायत पहुंची थी. मामले की जांच के बाद कुएं की खुदाई के आदेश दिए गए थे. आज प्रशासन की टीम मौके पर कुएं की खुदाई करवा रही है.

Tags: Lalu Yadav News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||