दूर-दूर तक फेमस है दुधवा
आपको बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व विश्व का प्रचलित उद्यान है जो वन्यजीवों से भरा पड़ा है. यहां आपको विभिन्न प्रकार के वनयजीवों के अलावा विभिन्न प्रकार की पंक्षियों की प्रजाति भी देखने को मिलेंगी जो बरबस ही आपका मन मोह लेती हैं. यही कारण है कि दुधवा की ख्याति दूर दूर तक फैल रही है.
फुल हो गए सभी गेस्ट हाउस
देश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील क्षेत्र में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व देश भर के सैलानियों का सबसे पसंदीदा वाइल्ड डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है. तराई के जंगलों में बसा दुधवा नए साल के जश्न में पूरी तरह से रंग चुका है. टाइगर रिजर्व में इस मौके पर देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक अपने अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. जिसके चलते दुधवा आने वाली 15 जनवरी तक हाउसफुल हो गया है.
प्रशासन ने किया इंतजाम
नए साल के जश्न में पार्क प्रसाशन ने सैलानियों के लिए कोई कमी नहीं रखी है नये वर्ष पर जंगल में सफारी के खास इंतजाम किये गये हैं. दुधवा वन विहार आजकल मेहमान साइबेरियन परिन्दों से भी चहक रहा हैं, जंगल में टाइगर की खूब साइटिंग भी हो रही है. वन्य जीव प्रेमियों को दुधवा में टाइगर, तेंदुआ, जंगली हाथी, गैंडा और पांच प्रजाति के हिरणों के झुंड देखने को मिलते हैं.
इस पर ध्यान देना है जरूरी
पालतू हाथियों के बच्चे सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, परंतु जब पर्यटकों से बात की तो कुछ पर्यटकों ने दुधवा टाइगर रिजर्व में स्थित ट्री हाउस के सही न होने पर नाराजगी दिखाई दी. उन्होंने कहा कि अगर इस ट्री हाउस को सही करवाकर पर्यटकों के लिये खोला जाए तो और अच्छा रहेगा पर इस ओर पार्क प्रशासन ध्यान नहीं देता.
किए गए हैं इंतजाम
दुधवा के डीडी डॉ. टी रंगा राजू ने बताया कि ‘वाइल्ड टूरिज्म, एजुकेशन का एक हिस्सा है हालांकि नए साल के लिए कोई स्पेशल चीज हम लोग नहीं कर रहे हैं लेकिन जो पार्क में घूमने आ रहे हैं उनके लिए अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं. काफी संख्या में गाड़ियां हैं, सभी कॉटेज और गेस्ट हाउस बुक हो गए हैं. इस बार नेचर महिला गाइड की संख्या बढ़ा दी गई है और कैंटीन के लिए भी लखनऊ से यहां के स्टाफ को ट्रेनिंग दिलाई गई है.’
Tags: Lakhimpur Kheri, Local18, News18 uttar pradesh
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||