लखनऊ. नए साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरनजीत के रूम नंबर 101 में आगरा के एक परिवार की पांच महिलाओं की हत्या में सनसनीखेज बातें निकल कर आ रही है. 24 वर्ष के जिस शख्स ने अपनी मां और चार बहनों को बेरहमी से मौत के घात उतार दिया उसका एक वीडियो सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी अरशद ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं उसका कहना हैं कि आगरा के जिस कुबेरपुर मोहल्ले में वह रहता है वहां के लोग उसके घर पर कब्ज़ा करना चाहते थे. इतना ही नहीं उसे और उसके पिता को जेल भिजवा कर उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे.
अरशद वीडियो में यह भी कहता दिख रहा है कि उसके पडोसी मुसलमान है, लेकिन वे भूमाफिया हैं और लड़कियों को बेचने का धंधा करते हैं. उसने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि वह लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आया था, लेकिन मिल नहीं सका. इसी वजह से उसके पिता और उसने अपनी मां और बहनों को बेरहमी से मार डाला. उसने कहा कि क्या वह अपनी बहनों को हैदराबाद में बेचते देखता. साथ ही उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना. आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मेरे घर को मंदिर बनवा दीजिये. हम सभी सिलम धर्म छोड़ना चाहते थे, लेकिन मेरे बस्ती वाले हमें बांग्लादेशी बताकर प्रताड़ित करते थे. हमलोग बदायूं के रहने वाले हैं.
वीडियो में इंसाफ की दिलाने की कर रहा मांग
इतना ही नहीं वीडियो में अरशद परिवार के मौत के बाद इन्साफ दिलाने की बात भी कह रहा है. उसका कहना है कि हिन्दुओं ने भी उसका साथ नहीं दिया. वह यह भी कहता दिख रहा है कि इसमें होटल वाले की कोई गलती नहीं है. वह कह रहा है कि ऐसे मुसलमानों को कभी मत छोड़ना. इन लोगों ने मंदिरों पर भी कब्ज़ा कर लिया है.
वीडियो में क्या कहा अरशद ने
“अस्सलाम वालेकुम, मेरे नाम अरशद है. हम पूरी फैमिली ने मिलकर यह कदम उठाया है. आज मोहल्ले वालों से तंग आकर मैंने अपने परिवार को मार दिया. जब पुलिस को यह वीडियो मिले तो आप लोग जानिए कि इन सब की जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. इन्होंने हमारे घर को छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किया. हमने आवाज उठाई, लेकिन हमारी बात किसी ने नहीं सुनी. 10 दिन हो गए. 10-15 दिन हो गए. हम फुटपाथ पर सो रहे हैं. ठंड में भटक रहे हैं. हम यह नहीं चाहते कि बच्चे ठंड में भटके. इन्होंने हमारा घर छीन लिया. मकान के पेपर हमारे पास है और हम धर्म परिवर्तन करना चाह रहे थे. घर मंदिर के नाम करना चाह रहे थे. वह सब पेपर भी हमारे पास है. लखनऊ पुलिस को यह पेपर मिले. योगी जी से यह गुजारिश है इन जैसे मुसलमान को ना छोड़ें. आप जो कर रहे हो बहुत अच्छा कर रहे हो. यह मुसलमान न जाने कितने गैरकानूनी काम करते हैं. लोगों के घर छीनते हैं, नकली नोटों का धंधा करते हैं. हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कराई, लेकिन हम सफल नहीं हो पाए. हमारे मौत के जिम्मेदार यह पूरी बस्ती है. रानू, अशरफ, अजहर इनके और भी रिश्तेदार हैं जो भू माफिया हैं और न जाने क्या-क्या काम करते हैं. इन लोगों का यही प्लान था कि हम बाप बेटे को जेल भिजवाकर हमारी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते हैं.”
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:31 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||