गाजियाबाद। मेट्रो ट्रेन स्टेशनों से संबंधित समस्याओं और साफ-सफाई नियमित रूप से किए जाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर समन्वय समिति की बैठक की गई। मंगलवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह के दफ्तर में मेट्रो ट्रेन स्टेशनों के संबंध में समन्वय समिति की बैठक करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराया। बैठक में एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय, नगर निगम के इंजीनियर पवन कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता डीके शर्मा, नगर निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह,नगर निगम के मोहन नगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह, सिटी जोनल प्रभारी महेंद्र,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं वसुंधरा जोनल प्रभारी सुनील कुमार, डीएमआरसी से तनुज गुप्ता,एलके चौहान आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रतिनिधियों द्वारा रखे बिंदुओं में उन्होंने सहमति दी कि अधिकतर बिंदुओं को निस्तारण कर दिया गया है। कुछ बिंदुओं को सर्वसम्मति से ड्राप आउट किया गया। बाकी बिंदुओं में शहीदनगर मेट्रो ट्रेन स्टेशन के बाहर शौचालय से संबंधित शिकायत थी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देशित किया कि मेट्रो ट्रेन के प्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी इस मामले में आपसी समन्वय बनाते हुए अस्थाई शौचालय बनाते हुए शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कौशांबी और अर्थला मेट्रो ट्रेन स्टेशन में साफ-सफाई नियमित रूप से करते हुए संबंधित अधिकारी मौके पर जांच करें। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया कि विशेष रूप से शहीद नगर, मोहन नगर, राजबाग मेट्रो ट्रेन स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप दिया जाए। जिससे यात्रियों एवं अन्य लोगों को कोई समस्या न होने पाए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||