Image Slider

-नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
-बाहरी मार्गों व वीआईपी रूट को सुंदर व व्यवस्थित रखने के लिए उद्यान ने बनाई क्विक रिस्पांस टीम

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा वर्ष के अंतिम दिन मंगलवार को उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा शहर की ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज को सुंदर और सुसज्जित बनाने की निर्देश दिए। जिसके लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए कहा गया। बैठक में वरिष्ठ प्रभारी उद्यान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज कुमार सिंह, उद्यान पर्यवेक्षक, हेड माली एवं सुपरवाइजर की टीम उपस्थित रही। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित टीम को 15 दिन के भीतर शहर के ब्यूटीफिकेशन को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन बेल्ट में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाने, आवश्यकता अनुसार गमलों की संख्या बढ़ाने, रूटीन में पेड़ों की छटाई का कार्य करने और डिजाइनिंग की थीम देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट में प्रमुख चौराहा एवं तिरहों पर है, लगाने के लिए भी कहा गया। नगर निगम निरंतर प्रमुख चौराहा प्रमुख मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों की व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। सभी पार्कों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। इंदिरापुरम क्षेत्र में भी पार्कों का कार्य प्रमुखता से करने के लिए कार्यवाही चल रही है। मालियों और हेड मालियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

बाहरी वीआईपी रूट पर कार्य करने के लिए 10 लोगों की टीम क्यूआरटी टीम बनाई गई है। जिससे बाहरी मार्ग भी व्यवस्थित रहेंगे तथा आंतरिक वार्डों में भी कार्य सुचारू रहेगा। नए साल से नई शुरुआत के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, और उद्यान विभाग को शहर की सुंदरता को बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रात: निरीक्षण को निरंतर बनाए रखने के लिए भी कहा गया। ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सार्वजनिक स्थानों का अधिक से अधिक चयन करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में 75 से अधिक स्थानों पर निराश्रितों के लिए अलाव की व्यवस्था नगर निगम कर रहा है, साथ ही आवश्यकता अनुसार बढ़ाने के लिए कहा गया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||