पटना के गर्दनीबाग में 14 दिनों से BPSC कैंडिडेट्स का प्रदर्शन जारी है। कैंडिडेट्स के समर्थन में मंगलवार को लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक सड़क पर उतरे। विधानसभा से राजभवन मार्च निकाल रहे विधायकों को पुलिस ने 9 बार रास्ते में रोका। इसके बाद पुलिस उन्हें ग
राज्यपाल से मुलाकात के बाद जहानाबाद के घोसी से माले विधायक रामबली यादव ने कहा कि ‘पुराने राज्यपाल विदा हो चुके हैं, नए राज्यपाल ने अभी शपथ ग्रहण नहीं किया है। तो प्रधान सचिव से हम लोगों की बातचीत हुई है। उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने भरोसा दिया है कि शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को सारी बातों की जानकारी देंगे। प्रधान सचिव ने तो सहमति जताई है कि BPSC कैंडिडेट्स की मांग जायज है।’
विधायक रामबली यादव ने कहा कि ‘पुलिस ने हम लोगों को 9 बार रोका है। गाड़ी में बैठाकर राजभवन ले जा रही है। ये लोकतंत्र का हनन है। सरकार तानाशाही कर रही है।’
इससे पहले पुलिस ने विधायकों को राजभवन जाने से रोका तो विधायक सड़क पर बैठ गए। विधायकों ने कहा कि ‘नियम दिखाइए कि विधायक राज्यपाल से नहीं मिल सकते हैं।’ इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे जाने दिया। इस दौरान पुलिस से उनकी मामूली झड़प भी हुई।
सोमवार को लेफ्ट और RJD ने बिहार बंद बुलाया था। इस दौरान 2 जगहों पर ट्रेनें रोकी गई थीं। 6 शहरों में सड़क जाम किया गया था।
मार्च की 2 तस्वीरें देखिए…
राजभवन मार्च के दौरान विधायकों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई।
पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो विधायक सड़क पर ही बैठ गए।
BPSC फैसला लेने के लिए स्वतंत्र
इससे पहले सीएम से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद डिप्टी CM ने कहा कि ‘दूसरी सरकार में सरकार तय करती थी कि BPSC क्या करे। BPSC एक ऑटोनोमस बॉडी है, छात्रों का भला वो जानती है और वही सब तय करे।’
वहीं JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि ‘BPSC अभ्यर्थियों को लेकर पहल हुई है। मामले में सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।’
BPSC कैंडिडेट्स की पहले मांग जानिए
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||