नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 में पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. वाहन केवल बहुमंजिला पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे, जहां लगभग तीन हजार वाहन पार्क किए जा सकेंगे.
सिर्फ तीन रास्तों से होगा सेक्टर-18 में प्रवेश
नए साल के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के क्षेत्रों में जाम से बचने के लिए पुलिस ने विशेष प्रवेश व्यवस्था की है. सेक्टर-18 में केवल तीन रास्तों से ही प्रवेश मिलेगा. यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से रात तक लागू रहेगी, और यहां 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
विशेष पार्किंग स्थानों का निर्धारण
डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा अन्य प्रमुख मॉल्स जैसे जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास भी यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई है. लोग अपने वाहनों को इन स्थानों पर स्थित पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं. सेक्टर-18 के बहुमंजिला पार्किंग में आने के लिए अट्टा पीर चौक से एचडीएफसी बैंक कट से प्रवेश मिलेगा.
सेक्टर-18 में नो एंट्री ज़ोन
कुछ मार्गों को नो एंट्री ज़ोन घोषित किया गया है, जिनमें एचडीएफसी और रेडिसन होटल तिराहा, नर्सरी तिराहा, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के आसपास के कट शामिल हैं. इन स्थानों से वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे, केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने की सुविधा रहेगी.
रूट डाइवर्जन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के पास वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक और लोटर ब्लू वर्ड तिराहे से यातायात के रूट में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा, सेक्टर-37 से जीआईपी और गार्डन गलेरिया मॉल में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरत पड़ने पर अन्य प्रमुख मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा.
Tags: Local18, New year, Traffic Jam
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||