Image Slider

Success Story: बहुत बार हम जिंदगी में वो नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के गोंडा में रहने वाली एक महिला के साथ. उन्होंने शिक्षक बनने का सपना देखा. लेकिन वो बन नहीं पाई. पर उन्होंने इतने में हार नहीं मानी और खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया.

अलसी, गोंद और आंवले जैसे लड्डू बनाना उन्होंने शुरू किया. लोकल 18 से बातचीत के दौरान मधु वर्मा बताती हैं कि उनको शिक्षक बनना था लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. फिर उन्होंने घर पर ही बिजनेस स्टार्ट किया इससे उन्हें सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है.

लड्डू का बिजनेस कर रही हैं मधु
मधु वर्मा बीएड, टेट, सुपर टेट, सीटेट क्वालीफाई हैं. लेकिन मेरिट कम होने के वजह से शिक्षक बनने की राह में बाधा आई. मधु वर्मा बताती हैं कि शिक्षक नहीं बन पाई तो उन्होंने स्वयं सहायता समूह में जुड़कर लड्डू का बिजनेस करने का फैसला लिया. वो इस काम से 12 महिलाओं को रोजगार दे रही हैं.

फैमिली ने हमेशा किया सपोर्ट
खुद का काम शुरू करने के लिए मधु को उनकी फैमिली वालों का पूरा सपोर्ट किया.  अलसी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले अलसी को घी में धीमी आंच पर भूना जाता है. उसके बाद अलसी की पिसाई की जाती है. फिर गुड की चाशनी तैयार करके उसमें अलसी डालकर अलसी का लड्डू तैयार किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – 90 हजार की साड़ी….इसमें ऐसा क्या खास है? मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड, दिखने में सबसे अलग और सुंदर

अलसी के लड्डू खाने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है. मधु ने कहा जोड़ों के दर्द और ब्लड प्रेशर के लिए भी यह लड्डू बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. बता दें कि आजकल सिर्फ मधु ही नहीं कई महिलाएं घर पर काम शुरू कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं.

Tags: Gonda news, Local18, Success Story

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||