शिमला जिला के रोहड़ू के खड़ापत्थर में ताजा बर्फबारी शुरू
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात शुरू हो गया है। शिमला जिला के नारकंडा, कुफरी व खड़ापत्थर और लाहौल स्पीति जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हो रही है। मौसम ने सुबह से ही करवट दी है। मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र शिमला ने आज दोपहर बाद से
IMD के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिला में कुछेक स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू की अधिक ऊंची चोटियों पर 29 दिसंबर को भी बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है।
लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी शुरू। आज सात जिलों में हेवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू
शिमला के छराबड़ा और कुफरी के बीच ठंडी नाला में बर्फ के बीच मस्ती करते हुए टूरिस्ट
हिमाचल के पहाड़ों पर आज और कल फिर से भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
शिमला में सुबह से आसमान में छाए बादल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शिमला में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है और मौसम खराब हो गया है। हालांकि बारिश-बर्फबारी अनुमान दोपहर बाद से है। जाहिर है कि न्यू ईयर से पहले पहाड़ों पर अच्छी बर्फ गिरने वाली है।
राहत की बात यह है कि नए साल के जश्न के लिए 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। इससे लोक निर्माण विभाग को भी बर्फ के कारण बंद होने वाली सड़कों को खोलने का टाइम मिल पाएगा।
शिमला के रिज पर झूमता हुआ नन्हा बच्चा और टूरिस्ट
बर्फबारी से पहले 8 शहरों का पारा माइनस में
हिमाचल के पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी शुरू होने से पहले रही 8 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। भुंतर का न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री, कल्पा -1.6 डिग्री, मनाली -1.8 डिग्री,कुकुमसैरी -7.8 डिग्री, ताबो -12.1 डिग्री और कुल्लू के बजौरा का न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। बर्फबारी के दौरान इसमें और ज्यादा गिरावट आएगी।
27 से 29 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने भी 27 से 29 दिसंबर के बीच हिमाचल में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सड़कों व रास्तों पर कोहरा जमने की भी चेतावनी दी है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||