भारतीय टीम का मेलबर्न में ओवरऑल यह 15वां टेस्ट मैच है.इससे पहले उसने यहां 14 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत मिली है जबकि 8 टेस्ट में उसे हार मिली है. 3 टेस्ट इस वेन्यू पर भारत ने ड्रॉ खेले हैं. बॉक्सिंग डे के मौके पर भारतीय टीम ने यहां 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत मिली है वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. बाकी में टीम इंडिया को हार मिली है. टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे पर जो दोनों टेस्ट यहां जीते हैं वो पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिले हैं. इस बार भारत यहां जीत की हैट्रिक लगा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया जिसमें दो बदलाव है. युवा ओपनर सैम कोंस्टास को नेथन मैक्सवीनी की जगह जबकि जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||